scorecardresearch
 

पति के संग ED के सामने पेश हुईं चंदा कोचर, वीडियोकॉन मामले में पूछताछ

रिपोर्ट के मुताबिक वीडियोकॉन समूह के वेणुगोपाल धूत ने कथित रूप से नू पावर रीन्यूवेबल्स लिमिटेड में अपनी कंपनी सुप्रीम एनर्जी के जरिए से निवेश किया था जिसके बदले में कहा गया था कि चंदा कोचर ICICI बैंक से ऋण को मंजूरी दिला देंगी.

Advertisement
X
चंदा कोचर (फाइल फोटो)
चंदा कोचर (फाइल फोटो)

Advertisement

प्रवर्तन निदेशालय ने ICICI बैंक द्वारा वीडियोकॉन समूह को 1,875 करोड़ रुपये का ऋण आवंटित करने में अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप में चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर से पूछताछ की है. चंदा कोचर ICICI बैंक की प्रमुख रह चुकी हैं.

कोचर दंपति समन मिलने के बाद सोमवार को सुबह साढ़े दस बजे दिल्ली स्थित ईडी के दफ्तर पर पहुंचे. इससे पहले कोचर दंपति से पिछले महीने मुंबई में कई बार पूछताछ हुई थी. वे दिल्ली में ईडी के समक्ष पहली बार पेश हुए हैं.

बता दें कि यह मामला 2009 और 2011 के दौरान आईसीआईसीआई बैंक द्वारा वीडियोकॉन समूह को 1,875 करोड़ रुपये के लोन को मंजूरी देने में कथित वित्तीय अनियमितताओं और भ्रष्ट कार्यवाही से जुड़ा है. ईडी को अवैध लेन-देन से संबंधित सबूत मिले थे जिसमें दीपक कोचर की कंपनी नू पावर को करोड़ों रुपये दिए गए थे.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक वीडियोकॉन समूह के वेणुगोपाल धूत ने कथित रूप से नू पावर रीन्यूवेबल्स लिमिटेड में अपनी कंपनी सुप्रीम एनर्जी के जरिए से निवेश किया था जिसके बदले में कहा गया था कि चंदा कोचर ICICI बैंक से ऋण को मंजूरी दिला देंगी.

सूत्रों ने कहा कि मामले के जांच अधिकारी को जांच आगे बढ़ाने के लिए कोचर से पूछताछ की जरूरत है. जांच एजेंसी पीएमएलए के तहत उनका बयान दर्ज करेंगी. मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने इसी साल एक मार्च को छापेमारी के बाद भी चंदा कोचर और उनके पति से ईडी के मुंबई कार्यालय में पूछताछ की थी. ईडी ने चंदा कोचर, उनके परिवार और वीडियोकॉन समूह के वेणुगोपाल धूत के मुंबई और औरंगाबाद ठिकानों पर छापेमारी की गई थी.

सूत्र बताते हैं कि चंदा कोचर को ED ने उन संपत्तियों की लिस्ट सौंपने को कहा है जो उन्होंने रिजर्व बैंक, सेबी को तब सौंपे थे जब वो ICICI बैंक की मुखिया थीं.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Advertisement
Advertisement