scorecardresearch
 

Exclusive: क्या आम्रपाली के प्रमोटरों ने धोनी को रांची प्रोजेक्ट में हिस्सेदारी से लुभाया?

रीयल एस्टेट डेवलपर ने धोनी की ब्रांड वैल्यू का इस्तेमाल कर मकान खरीदारों और निवेशकों को आकर्षित किया. यह वह दौर था, जब धोनी अपने करियर के सर्वोच्च शिखर पर थे.

Advertisement
X
former indian captain mahendra singh dhoni (file photo aajtak.in)
former indian captain mahendra singh dhoni (file photo aajtak.in)

Advertisement

  • धोनी को आम्रपाली ने 2009 में ब्रांड अंबेसडर के तौर पर साइन किया था
  • मकान नहीं बनने से नाराज खरीदारों ने सोशल मीडिया पर धोनी को ट्रोल किया
दागी आम्रपाली ग्रुप ऑफ कम्पनीज ने स्टार क्रिकेटर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को प्रोजेक्ट्स में पार्टनरशिप की पेशकश दे कर लुभाया. रीयल एस्टेट डेवलपर ने धोनी की ब्रांड वैल्यू का इस्तेमाल कर मकान खरीदारों और निवेशकों को आकर्षित किया. यह वह दौर था, जब धोनी अपने करियर के सर्वोच्च शिखर पर थे.

धोनी की ब्रांड वैल्यू को भुनाने के लिए ही आम्रपाली ग्रुप ने ‘आम्रपाली माही डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड’ के नाम से एक कंपनी भी खड़ी की. धोनी को आम्रपाली ने 2009 में ब्रांड अंबेसडर के तौर पर साइन किया था.  

23 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली ग्रुप को मकान खरीदारों की रकम को शैल कंपनियों की तरफ मोड़ने का दोषी पाया. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से फंड को दूसरी तरफ मोड़ने की जांच के लिए दो फोरेन्सिक ऑडिटर्स को नियुक्त किया गया. इन ऑडिटर्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा-

Advertisement

“महेंद्र सिंह धोनी, श्रीमती साक्षी धोनी (कंपनी निदेशक) के पति आम्रपाली ग्रुप के ब्रांड अंबेसडर थे और उन्होंने आम्रपाली ग्रुप के प्रोजेक्ट्स को एंडोर्स करने के लिए कई लेनदेन किए. उन्होंने ग्रुप की अन्य कंपनियों के साथ एग्रीमेंट किए.”

ऑडिटर्स ने इंगित किया कि नई कंपनी के जरिए आम्रपाली ग्रुप अपने रीयल इस्टेट बिजनेस को झारखंड के रांची में बढ़ाना चाहता था. उन्होंने कहा, “हमें मौखिक तौर पर बताया गया कि इस कंपनी को रांची में प्रोजेक्ट के विकास के लिए निगमित (इनकॉरपोरेट) किया गया. दोनों पक्षों के बीच एक सहमति पत्र (MoU) भी बना लेकिन हमें उसकी प्रति उपलब्ध नहीं कराई गई. हमें बताया गया कि MoU श्री अधिकारी (आम्रपाली ग्रुप के अधिकारी) के पास उपलब्ध है.”

इंडिया टुडे ने अपनी पड़ताल में पाया कि आम्रपाली माही डेवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड उन 40 शैल कंपनियों में से एक है जिन्हें ग्रुप ने खड़ा किया. इस कंपनी को 22 दिसंबर 2011 को रजिस्टर्ड किया गया. यह वही साल था जब भारत आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था और फाइनल में धोनी के छक्का लगा कर जीत दिलाने की तस्वीर सभी के जेहन में छपी थी.

कंपनी की जानकारी कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) के पास मौजूद है. इसके मुताबिक साक्षी धोनी 25 फीदसी हिस्सेदारी के साथ इसकी प्रमोटर डायरेक्टर थीं. वहीं आम्रपाली ग्रुप के चेयरमैन अनिल कुमार शर्मा की इस नई कंपनी में हिस्सेदारी 75 फीसदी थी.

Advertisement

कंपनी को सिर्फ एक लाख रुपये की पूंजी के साथ शुरू किया गया. आम्रपाली माही डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड ने शेयर कैपिटल नकद हासिल किया. सारे खर्च भी नकद में दिखाए गए.

वित्त विशेषज्ञ देवेंद्र मिश्रा ने इंडिया टुडे टीवी को बताया, ये हैरान करने वाला है कि आम्रपाली जैसा बड़ा ग्रुप इतनी छोटी पूंजी के साथ कोई उपक्रम शुरू करता है. यह साफ है कि उनके इरादे नेक नहीं थे. ऐसा लगता है कि प्रमोटर्स सिर्फ धोनी की मास अपील (लोकप्रियता) को भुनाना चाहते थे जिससे कि मकान खरीदारों को लुभाया जा सके और प्रोजेक्ट को बेचा जा सके. हो सकता है कि उन्होंने रांची में नए उपक्रम में हिस्सेदारी की पेशकश से धोनी को लुभाया हो.

कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के रिकॉर्ड्स के मुताबिक कंपनी ने आखिरी बैलेंस शीट मार्च 2014 में दाखिल की थी. इसके बाद 15 जून 2015 को साक्षी सिंह धोनी ने कंपनी  डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया. रिकॉर्ड बताता है कि कंपनी 2018 में बंद कर दी गई. मार्च 2014 में दाखिल आखिरी बैलेंस शीट में मामूली लेनदेन दिखाया गया लेकिन कोई कारोबारी गतिविधि नहीं दिखाई गई. विशेषज्ञों के मुताबिक ये दर्शाता है कि प्रमोटर्स कभी कारोबार के लिए गंभीर नहीं थे और असल में ये बोगस कंपनी थी. तथ्य ये है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त ऑडिटर्स को आम्रपाली माही डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड को फंड मोड़े जाने का कोई सबूत नहीं मिला. यह धोनी दंपति के लिए कुछ राहत देने वाला हो सकता है.  

Advertisement

आम्रपाली ग्रुप के प्रमोटर्स ने आम्रपाली सैफायर प्रोजेक्ट को बेचने के लिए भी ऐसा ही हथकंडा अपनाया. इस मौके पर एक फ्लैट रीति स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के नाम बुक किया गया. रीति स्पोर्ट्स धोनी से जुड़ी कंपनी है. विशेषज्ञों का कहना है कि ये फ्लैट भी धोनी की स्टार पॉवर के जरिए मकान खरीददारों को आकर्षित करने के लिए बुक किया गया. सुप्रीम कोर्ट ऑडिटर्स ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि रीति स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के संजय पांडे ने ऐसे किसी फ्लैट की बुकिंग से इनकार किया.  

धोनी ने अप्रैल 2016 में आम्रपाली ग्रुप की ब्रैंड अंबेस्डरशिप छोड़ दी. इसके बाद मकान पूरे नहीं बनने से नाराज खरीदारों ने सोशल मीडिया पर धोनी को ट्रोल किया. मार्च 2019 में धोनी ने कर्ज में डूबी रियलिटी कंपनी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. धोनी ने आरोप लगाया था कि कंपनी पर ब्रांड एंडोर्समेंट के 40 करोड़ रुपये बाकी हैं.

Advertisement
Advertisement