रिटायर्ड वरिष्ठ राजनयिक हरदीप सिंह पुरी लोकसभा चुनाव से पहले गुरुवार को बीजेपी में शामिल हुए. वह हाल में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि के पद से रिटायर हुए थे.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सलाहकार रहे दिवंगत ब्रजेश मिश्र के बाद हरदीप दूसरे बड़े राजनयिक हैं, जिन्होंने बीजेपी का दामन थामा. इससे पहले पूर्व गृह सचिव आरके सिंह और पूर्व पेट्रोलियम सचिव आर एस पांडेय भी पार्टी से जुड़ चुके हैं.
हरदीप पुरी 1974 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं. अपनी 39 साल की सेवा में विदेश और रक्षा मंत्रालय में वह कई सीनियर पदों पर रहे. वह लंदन और ब्राजीलिया में राजदूत रहे. साल 2011 और 2012 में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि के तौर पर उन्होंने सुरक्षा परिषद में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई की. उन्होंने उसकी आतंक निरोधी समिति की भी अध्यक्षता की.
माना जाता है कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने उन्हें पार्टी में लाने में अहम भूमिका निभाई है. जेटली के साथ पुरी के अच्छे संबंध हैं. पूर्व गृह सचिव आरके सिंह 13 दिसंबर को बीजेपी में शामिल हुए थे. उनके साथ पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पुत्र सुनील शास्त्री, पूर्व पेट्रोलियम सचिव आरएस पांडेय और रिटायर्ड रेल अधिकारी धरम सिंह भी राजनाथ सिंह की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए थे.
पार्टी में पुरी का स्वागत करते हुए बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा, 'हम विदेश, सुरक्षा और व्यापार नीति के क्षेत्र में उनके अनुभवों का इस्तेमाल करने को उत्सुक हैं.' पुरी ने कहा कि वह पार्टी में औपचारिक तौर पर शामिल होकर खुश हैं. उन्होंने कहा कि वह पार्टी का काम करने को उत्सुक हैं और पार्टी जिस तरीके से भी कहेगी वह योगदान को तैयार हैं.