scorecardresearch
 

26/11 हमला: पूर्व ISI चीफ ने कहा- प्लानिंग में लोग हमारे थे लेकिन ऑपरेशन किसी और का था

हक्कानी ने अपनी किताब में पूर्व आईएसआई प्रमुख जनरल शुजा पाशा के हवाले से लिखा कि 26/11 हमलों की योजना बनाने वाले लोग 'हमारे' थे लेकिन ऑपरेशन किसी और का था.

Advertisement
X

Advertisement

मुंबई में 26//11 आतंकी हमलों की साजिश रचने वाले पाकिस्तान के पूर्व सैन्य अधिकारी और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी थे. इस बात का खुलासा अमेरिका में पाकिस्तान के एंबेसडर रहे हुसैन हक्कानी ने अपनी किताब में किया है.

हक्कानी ने अपनी किताब में पूर्व आईएसआई प्रमुख जनरल शुजा पाशा के हवाले से लिखा कि 26/11 हमलों की योजना बनाने वाले लोग 'हमारे' थे लेकिन ऑपरेशन किसी और का था.

नई किताब में छपी है बातचीत
हुसैन हक्कानी ने अपनी किताब 'इंडिया VS पाकिस्तान: वाई कांट वी जस्ट बी फ्रेंड्स' में शुजा पाशा से बातचीत के अंश भी लिए हैं. दिसंबर 2008 में पाशा ने हक्कानी से वाशिंगटन में एंबेसडर आवास में मुलाकात की थी. उस दौरान उन्होंने कहा, 'लोग हमारे थे, लेकिन ऑपरेशन हमारा नहीं था.'

'सेना के पूर्व अधिकारी भी साजिश में शामिल'
द हिंदू की रिपोर्ट की मुताबिक, हक्कानी ने कहा कि पाशा ने इस बात की भी जानकारी दी थी कि आतंकी हमले की साजिश में पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसियों के पूर्व अधिकारी भी शामिल थे. उन्होंने यह भी कहा कि सारे सबूत होने के बावजूद पाकिस्तान सरकार ने कभी भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की. इस मामले में भारत ही नहीं, अमेरिका ने भी सबूत दिए थे.

Advertisement
Advertisement