लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष और सांसद पूर्णो अगिटोक संगमा (पी.ए. संगमा) का शुक्रवार को दिल्ली में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया. बताया जा रहा है दिल्ली स्थित उनके आवास में उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्तपाल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Shri PA Sangma was a self-made leader whose contribution towards the development of the Northeast is monumental. Saddened by his demise.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 4, 2016
पढ़ें, पीए संगमा का राजनीतिक सफर
लोकसभा में पीए संगमा को श्रद्धांजलि दी गई और सदन को 8 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने संगमा के निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने हंसते-हंसते संसद चलाना सिखाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.
Shri PA Sangma's tenure as Lok Sabha Speaker is unforgettable. His down to earth personality & affable nature endeared him to many.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 4, 2016
Sangma ji was deeply influenced by Netaji Bose. Here's a programme both of us attended in 2012 on Azad Hind Fauj. https://t.co/Jbp1emCrVe
— Narendra Modi (@narendramodi) March 4, 2016
संगमा 1996 से 1998 के बीच लोकसभा के अध्यक्ष थे और 1988 से 1990 के बीच मेघालय के मुख्यमंत्री भी रहे.
बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सह-संस्थापक रहे संगमा 8 बार चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे. मौजूदा समय में वह मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स जिले की तुरा सीट से सांसद थे.