scorecardresearch
 

PMC बैंक घोटालाः पूर्व MD ने दूसरी पत्नी के साथ पुणे में खरीदे 9 फ्लैट

थॉमस ने अपनी दूसरी पत्नी के साथ मिलकर ये संपत्तियां खरीदीं हैं. पहली पत्नी ने थामस के खिलाफ तलाक की अर्जी दायर कर रखी है जिसकी सुनवाई अंतिम चरण में है.

Advertisement
X
पीएमसी बैंक के पूर्व एमडी जॉय थॉमस (PTI)
पीएमसी बैंक के पूर्व एमडी जॉय थॉमस (PTI)

Advertisement

  • ये प्रॉपर्टी 2012 के शुरुआती दौर में खरीदी गई थीं
  • पहली पत्नी की तलाक अर्जी पर सुनवाई अंतिम चरण में
पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक घोटाला मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. इस घोटाले के मुख्य आरोपियों में से एक पूर्व एमडी जॉय थॉमस के खेल का पता चला है. पूर्व एमडी ने 2012 से कोंडवा और पुणे शहर में 9 फ्लैट और 1 दुकान खरीदी थी. इन संपत्तियों को थॉमस ने अपनी दूसरी पत्नी के साथ मिलकर खरीदा था.

आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मामले की जांच करते हुए पाया कि सभी संपत्तियां 2012 से शुरू होने वाली अवधि के अंदर खरीदी गई थीं. ये ठीक उसी समय हुआ जब एचडीआईएल के आरोपी राकेश और सारंग वधावन ने लोन वापस करना बंद कर दिया था और एक्स्ट्रा अमाउंट उधार लेते रहे. इन संपत्तियों को खरीदने के लिए आय का स्रोत जो संयुक्त रूप से थॉमस और उनकी दूसरी पत्नी के स्वामित्व में है. फिलहाल इसकी विस्तार से जानकारी जुटाई जा रही है.

Advertisement

ठाणे में भी एक फ्लैट है

एक जांच अधिकारी ने बताया कि ये प्रॉपर्टी थॉमस और उनकी दूसरी पत्नी के स्वामित्व में है और हमें दस संपत्तियों के स्वामित्व के हिस्सेदारी का पता लगाना है. इसके बाद प्रॉपर्टी अटैच करते हुए कार्रवाई कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि दस संपत्तियों के अलावा, थॉमस ठाणे में भी एक फ्लैट का मालिक है, जो पहली पत्नी के बेटे के कब्जे में है.  

असिस्टेंट से की थी दूसरी शादी

जांच अधिकारी ने बताया कि थॉमस ने दूसरी शादी अपने असिस्टेंट से की थी. इसके बाद उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया था और उनका कथित नाम जुनैद खान है. पुणे में ज्यादातर संपत्तियां जुनैद और पत्नी के बदले हुए नाम के साथ खरीदी गई हैं. थॉमस की पहली पत्नी ने तलाक का केस फाइल किया है, जिसकी सुनवाई अंतिम चरण में है.

2100 एकड़ जमीन का लैंड बैंक अटैच

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) ने एचडीआईएल से जुड़ी करीब 2100 एकड़ जमीन का लैंड बैंक अटैच किया है, जिसकी कीमत 3500 करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है. एजेंसी ने शनिवार को एचडीआईएल के चेयरमैन राकेश वाधवान और उनके बेटे सारंग वाधवान के 60 करोड़ रुपये के निजी जेट और जूलरी को जब्त किया था.

Advertisement

एजेंसी ने कहा था कि वह मालदीव में अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं, ताकि वधावन की याट (नौका) को वहां अटैच किया जा सके. ईडी ने पीएमसी बैंक के पूर्व चेयरमैन वरयाम सिंह के बैंक खाते भी फ्रीज कर दिए हैं. एजेंसी की ओर से उनकी 10 करोड़ रुपये की जमा पूंजी और फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) भी फ्रीज की गई है.

Advertisement
Advertisement