आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मामले की जांच करते हुए पाया कि सभी संपत्तियां 2012 से शुरू होने वाली अवधि के अंदर खरीदी गई थीं. ये ठीक उसी समय हुआ जब एचडीआईएल के आरोपी राकेश और सारंग वधावन ने लोन वापस करना बंद कर दिया था और एक्स्ट्रा अमाउंट उधार लेते रहे. इन संपत्तियों को खरीदने के लिए आय का स्रोत जो संयुक्त रूप से थॉमस और उनकी दूसरी पत्नी के स्वामित्व में है. फिलहाल इसकी विस्तार से जानकारी जुटाई जा रही है.
ठाणे में भी एक फ्लैट है
एक जांच अधिकारी ने बताया कि ये प्रॉपर्टी थॉमस और उनकी दूसरी पत्नी के स्वामित्व में है और हमें दस संपत्तियों के स्वामित्व के हिस्सेदारी का पता लगाना है. इसके बाद प्रॉपर्टी अटैच करते हुए कार्रवाई कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि दस संपत्तियों के अलावा, थॉमस ठाणे में भी एक फ्लैट का मालिक है, जो पहली पत्नी के बेटे के कब्जे में है.
असिस्टेंट से की थी दूसरी शादी
जांच अधिकारी ने बताया कि थॉमस ने दूसरी शादी अपने असिस्टेंट से की थी. इसके बाद उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया था और उनका कथित नाम जुनैद खान है. पुणे में ज्यादातर संपत्तियां जुनैद और पत्नी के बदले हुए नाम के साथ खरीदी गई हैं. थॉमस की पहली पत्नी ने तलाक का केस फाइल किया है, जिसकी सुनवाई अंतिम चरण में है.
2100 एकड़ जमीन का लैंड बैंक अटैच
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) ने एचडीआईएल से जुड़ी करीब 2100 एकड़ जमीन का लैंड बैंक अटैच किया है, जिसकी कीमत 3500 करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है. एजेंसी ने शनिवार को एचडीआईएल के चेयरमैन राकेश वाधवान और उनके बेटे सारंग वाधवान के 60 करोड़ रुपये के निजी जेट और जूलरी को जब्त किया था.
एजेंसी ने कहा था कि वह मालदीव में अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं, ताकि वधावन की याट (नौका) को वहां अटैच किया जा सके. ईडी ने पीएमसी बैंक के पूर्व चेयरमैन वरयाम सिंह के बैंक खाते भी फ्रीज कर दिए हैं. एजेंसी की ओर से उनकी 10 करोड़ रुपये की जमा पूंजी और फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) भी फ्रीज की गई है.