दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम से तिहाड़ जेल में पूछताछ करेगी.
आईएनएक्स मीडिया केस में आरोपी पी. चिदंबरम से ईडी पूछताछ कर रही है. कोर्ट ने गुरुवार को INX मीडिया केस में प्रवर्तन निदेशालय को 22 से 23 नवंबर तक चिदंबरम से पूछताछ की इजाजत दी है. वहीं अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट चिदंबरम की जमानत अर्जी पर सुनवाई करेगा.
तिहाड़ जेल में बंद हैं पी. चिदंबरम
बता दें पी. चिदंबरम को सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया केस और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. पी. चिदंबरम फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. हालांकि सीबीआई वाले मामले में कोर्ट ने 22 अक्टूबर को जमानत दे दी थी लेकिन ईडी के मामले में अभी तक इनको जमानत नहीं मिली है.
26 नवंबर को होगी मामले की अगली सुनवाई
इससे पहले चिदंबरम से पूछताछ के लिए ईडी ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था. चिदंबरम की अर्जी पर कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा है. ईडी अब सोमवार को जवाब देगी और 26 नवंबर को मामले की अगली सुनवाई होगी.
सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से मांगा जवाब
सुप्रीम कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया केस में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी किया था. दरअसल, चिदंबरम ने याचिका में उन्हें जमानत देने से इनकार करने के दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है. कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ ने चिदंबरम की अपील पर सुनवाई के बाद यह नोटिस जारी किया. जिसमें प्रवर्तन निदेशालय को 25 नवंबर तक नोटिस का जवाब देना है. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 26 नवंबर को होगी.