राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनकी पूरी कैबिनट और कई दिग्गज राजनेता इस ऐतिहासिक मौके के गवाह बने.
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वाजपेयी जी का पूरा जीवन ही राष्ट्र को समर्पित रहा है. उन्होंने कहा, 'अटलजी मुझ जैसे अनेक भारतवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं.'
Atal ji gave his life to Bharat Bhakti. Today he was honoured with Bharat Ratna: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) March 27, 2015
Atal ji is an inspiration for so many Indians like me: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) March 27, 2015
केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने वाजपेयी को भारत रत्न दिए जाने के बाद कहा, 'यह देश के लिए खुशी और गर्व का दिन है. वाजपेयी जी एक प्रखर सांसद, राष्ट्रभक्त, कवि, जननेता, राजनेता रहे हैं, जिन्हें राष्ट्रपति जी ने सम्मानित किया है.
राष्ट्रपति ने प्रोटोकॉल तोड़कर सौंपा भारत रत्न
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा प्रोटोकॉल तोड़कर बीमार चल रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनके घर जाकर उन्हें 'भारत रत्न' प्रदान करने के कदम का हर ओर स्वागत किया जा रहा है. बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि प्रोटोकॉल को दरकिनार कर राष्ट्रपति द्वारा वाजपेयी के कृष्ण मेनन मार्ग स्थित उनके घर जाकर उन्हें पदक देना उत्तम कदम है, क्योंकि प्रधानमंत्री अस्वस्थ हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री व जडीयू के नेता नीतीश कुमार ने कहा कि वाजपेयी (90) को भारत रत्न देने के कदम का वह स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा, 'राष्ट्रपति द्वारा वाजपेयी के घर जाकर उन्हें पदक देना एक बेहद उत्तम कदम है.'
वाजपेयी की बहन कमला दीक्षित (88) ने अपने भाई को सर्वोच्च सम्मान देने के कदम का स्वागत किया है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'मैंने उन्हें बधाई दी है और मैं बहुत खुश हूं. जब मैं इस सम्मान के बारे में सोचती हूं, तो मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं.'
कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी को समारोह में शामिल होने का न्योता नहीं मिला है, इसलिए वे इसमें शामिल नहीं हो रही हैं. पहले ऐसा माना जा रहा था कि इस मौके पर वे भी मौजूद रहेंगी.
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने वाजपेयी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर खुशी जताई है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'यह खुशी और गर्व का अवसर है कि अटलजी को भारत रत्न दिया जाएगा. हर कोई उन्हें प्यार करता है और उनकी सराहना करता है.'
राजनाथ सिंह ने कहा कि वाजपेयी केवल भारतीय नेता ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय शख्सियत हैं, जिनका हर कोई सम्मान करता है और उन्हें प्यार करता है. उन्होंने कहा, 'अटल जी का नाम लोगों के हृदय में सम्मान और श्रद्धा के भाव के साथ है. यह पूरे देश के लिए खुशी का अवसर है कि वाजपेयी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है.'
अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी बीना वाजपेयी ने कहा, 'यह काफी खुशी की बात है कि पहली बार राष्ट्रपति किसी को भारत रत्न देने के लिए उनके घर जा रहे हैं. हमें और खुशी होती, अगर वाजपेयी जी की तबीयत ठीक होती.'
छत्तीसगढ़ की जनता अटलजी की ऋणी: रमन सिंह
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न दिए जाने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़, झारखण्ड और उत्तराखंड जैसे छोटे राज्यों का गठन कर अटल बिहारी वाजपेयी ने इन राज्यों की करोड़ों की आबादी के लिए विकास के नए रास्ते खोले हैं.
रमन सिंह ने कहा, 'अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन देश के नागरिकों के लिए एक मिसाल है, जिससे हर किसी को प्रेरणा लेनी चाहिए.' उन्होंने कहा, 'हमारे लिए बहुत गौरव का दिन है. उनकी प्रेरणा से, उनकी आवाज से पूरी भारतीय जनता पार्टी का स्वरूप विकसित हुआ है. वे छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता हैं. छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता हमेशा उनकी ऋणी रहेगी.'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, 'आज अटल जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है. वह एक महान राजनेता रहे हैं, वह इस सम्मान के सच्चे हकदार हैं. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं.'
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'हमारे श्रद्धेय गुरु और प्रिय अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न सम्मान के लिए हार्दिक बधाई.'
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, 'मैं वाजपेयी साहब और उनके परिवार को हार्दिक बधाई देता हूं. उनके साथ काम करना सम्मान की बात थी.'
एमडीएमके नेता वायको ने कहा, 'अटल बिहारी वाजपेयी भारत के सबसे दिग्गज नेता हैं. वे एक सच्चे प्रजातंत्रवादी, एक महान सांसद व दूरदर्शी नेता हैं.'
जेडीयू नेता शरद यादव ने कहा, 'हम इस बात को लेकर बेहद खुश हैं कि उन्हें भारत रत्न मिल रहा है. लोग बेहद खुश हैं.'
सोनिया गांधी ने चिट्ठी लिखकर दी बधाई
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का स्वागत किया और कहा कि यह उनकी राजनीतिक कौशल, बुद्धिमत्ता और राष्ट्रीय हितों के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता को उचित मान्यता है. देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने पर वाजपेयी को लिखे पत्र में सोनिया गांधी ने कहा, 'आपका व्यापक और विशाल हृदय वाला दृष्टिकोण, आपकी राष्ट्रभक्ति और प्रखर वक्ता के गुण ने पूरे राजनीतिक फलक और हमारे समाज के सभी वर्गों को हमेशा अंगीकार किया है.'
---इनपुट IANS से