ओड़िशा में 2005 में तालाबीरा-2 कोयला ब्लाक आवंटन से जुड़े कोयला घोटाला के एक मामले में विशेष अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पांच अन्य को बुधवार को आरोपी के तौर पर समन जारी किए और आठ अप्रैल को पेश होने के लिए कहा है.
सीबीआई के विशेष न्यायाधीश भरत पराशर ने आईपीसी की धाराओं 120 बी (आपराधिक साजिश) और 409 (किसी लोकसेवक, या बैंकर, व्यापारी या एजेंट द्वारा आपराधिक विश्वासघात) और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून (पीसीए) के प्रावधानों के तहत छह आरोपियों को कथित अपराधों के लिए समन किया है.
Action against everyone should be taken: Hansraj Ahir (MoS, whistleblower) #CoalScam #FrmrPM pic.twitter.com/I6n421MxNw
— ANI (@ANI_news) March 11, 2015
कोयला घोटाले में आरोपी बनाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कोर्ट के फैसले पर दुख जताया और इसे जीवन की सच्चाई बताया. मनमोहन ने कहा, 'मैं न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करता हूं. उम्मीद करता हूं कि सच्चाई की जीत होगी.' कोयला घोटाला: मनमोहन से CBI ने की पूछताछ
उन्होंने कहा कि सभी न्यायिक प्रक्रियाओं से गुजरने को तैयार हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि सच्चाई की जीत होगी. मुझे अभी जानकारी नहीं मिली है लेकिन अपनी लीगल टीम से इस पर मशविरा करूंगा, ताकि सच्चाई सामने आ सके.Everyone is equal before law,if required, investigating agency can summon anyone: Narendra Singh Tomar, BJP #CoalScam pic.twitter.com/0xV3HvlYkS
— ANI (@ANI_news) March 11, 2015
पूर्व प्रधानमंत्री को कोर्ट से समन मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा, 'मनमोहन सिंह पर उच्चतम न्यायालय ने कोई टिप्पणी नहीं की थी. पिछली सरकार और पूर्व प्रधानमंत्री ने पूरी पारदर्शिता के साथ काम किया था. तथ्य और परिस्थितियां देखी जानी चाहिए, निचली अदालत के आदेश को देखने के बाद इस मामले पर हम निर्णय लेंगे.
दोषी ठहराए जाने पर आरोपियों को अधिकतम आजीवन कारावास की सजा हो सकती है.
ये मामला 2005 में ओडिशा में तालाबीरा-2 कोयला ब्लाक आवंटन करने से जुड़ा है. तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पास उस समय कोयला मंत्रालय का प्रभार था.
कांग्रेस के 'पाप' की कीमत चुका रहे मनमोहन: जावड़ेकर
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कांग्रेस के 'पाप' की कीमत चुकानी पड़ रही है. जावड़ेकर ने कहा, 'यह कांग्रेस का घोटाला है और कांग्रेस के पापों के कारण अर्थशास्त्री और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इसका सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा, 'पूर्व प्रधानमंत्री को इस दहलीज तक लाने में कांग्रेस जिम्मेदार है.'
जावड़ेकर ने इसे कांग्रेस के लिए 'एक और धब्बा' करार देते हुए कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियां जो कांग्रेस के साथ खड़ी हैं, उन्हें अपने रुख पर दोबारा विचार करना पड़ेगा.