scorecardresearch
 

रेलवे अधिकारी दूध-पिज्जा डिलीवरी में व्यस्त: दिनेश त्रिवेदी

दिनेश त्रिवेदी बोले कि प्रभु हमारे दोस्त है, लेकिन उन्होंने रेलवे अधिकारियों को पिज्जा और दूध की डिलीवरी करने के लिए ट्विटर पर लगा रखा है. पूर्व रेलमंत्री बोले कि रेल में सुधार लाने के राजनीति से ऊपर उठ कर काम करने की जरुरत है

Advertisement
X
पूर्व रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी ने उठाए हादसे पर सवाल
पूर्व रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी ने उठाए हादसे पर सवाल

Advertisement

इंदौर-पटना एक्सप्रेस रेल हादसे पर पूर्व रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि इस घटना के लिए हम सभी जिम्मेदार है, देश में रेलवे के लिए एक नेशनल पॉलिसी होनी चाहिए लेकिन वह नहीं है. देश में रेलवे को राजनीति का हथियार बना लिया गया है.

अधिकारी दूध, पिज्जा डिलवरी में लगे
दिनेश त्रिवेदी बोले कि प्रभु हमारे दोस्त है, लेकिन उन्होंने रेलवे अधिकारियों को पिज्जा और दूध की डिलीवरी करने के लिए ट्विटर पर लगा रखा है. पूर्व रेलमंत्री बोले कि रेल में सुधार लाने के राजनीति से ऊपर उठ कर काम करने की जरुरत है, इसे सुधारने के लिए एक लाख आईडिये की जरुरत नहीं है सिर्फ तीन बातों पर गौर करना होगा, इसके लिए विजन 2020, सैम पित्रोदा और ककोडकर की रिपोर्ट लागू करने की जरुरत है, अनिल काकोडकर की रिपोर्ट अभी तक सही तरीके से लागू नहीं हुई है.

Advertisement

धोती के पैसे नहीं सूट पहनने की बातें

बुलेट ट्रेन पर दिनेश त्रिवेदी बोले कि आपके पास धोती पहनने के कपड़े नहीं है पर आप सूट पहनने की बात कर रहे है. देश में रेलवे का बेसिक फाउंडेशन चरमरा गया है, रेलवे पर रिपोर्ट तो बहुत बनती है लेकिन कोई भी सांसद या नेता उन्हें पढ़ता नहीं है, अगर ट्रेन में LHB कोच होते तो शायद यह हादसा नहीं होता. समय-समय पर रेल ट्रैक का मुआयना होना चाहिए, लेकिन यह नहीं हो रहा है.

इस समय रेलवे का पास पैसा नहीं है, रेलवे दिवालिया है और ये लोग वाई-फाई और हाई-फाई की बात कर रहे है.

Advertisement
Advertisement