scorecardresearch
 

थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री को दो वर्ष जेल की सजा

थाईलैंड के सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन सिनावात्रा को प्रधानमंत्री रहते सत्ता के दुरुपयोग करने के एक मामले में दो वर्ष जेल की सजा सुनाई.

Advertisement
X
थाईलैंड
थाईलैंड

थाईलैंड के सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन सिनावात्रा को प्रधानमंत्री रहते सत्ता के दुरुपयोग करने के एक मामले में दो वर्ष जेल की सजा सुनाई. समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार सिनावात्रा पर आरोप था कि उन्‍होंने प्रधानमंत्री पद का दुरुपयोग करते हुए एक सरकारी भूमि की नीलामी में अपनी पत्‍नी पूजामन को जमीन खरीदने की अनुमति दी थी.

इस मामले में अदालत ने पूजामन को दोषी करार नहीं दिया. अभियोजन पक्ष के प्रमुख साएकसन बैंगसोमबुम ने कहा कि पूजामन को दोषमुक्‍त करार दिया गया क्‍योंकि वे सरकारी अधिकारी नहीं थीं. अदालत के फैसले के अनुसार पूजामन को सरकारी जमीन लौटानी होगी और उन्‍हें इसके पैसे लौटा दिए जाएंगे. लंदन में निर्वासित होने के कारण सिनावात्रा मंगलवार को अदालत में उ‍पस्थित नहीं थे. साएकसन ने कहा कि अटार्नी जनरल जल्‍द ही सिनावात्रा के प्रत्‍यर्पण की मांग करेंगे.

Advertisement
Advertisement