scorecardresearch
 

केरल: 30 किलो सोने की तस्करी मामले में पूर्व कॉन्सुलेट अधिकारी पर गिरी गाज

स्वप्ना पहले UAE कॉन्सुलेट की अधिकारी थीं, फिलहाल वह केरल राज्य सूचना प्रौद्योगिकी इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करती हैं. लेकिन इस मामले में स्वप्ना का नाम आने पर राज्य सरकार ने स्वप्ना का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया है.

Advertisement
X
स्वप्ना संतोष जांच के घेरे में है. (फोटो-आजतक)
स्वप्ना संतोष जांच के घेरे में है. (फोटो-आजतक)

Advertisement

  • 30 किलो सोने की तस्करी का केस
  • UAE कॉन्सुलेट का पूर्व PRO अरेस्ट
  • केरल सरकार की अधिकारी भी शक के घेरे में
केरल में सोने की तस्करी में नामी गिरामी चेहरों का नाम आने से राज्य की राजनीति में भूचाल आ गया है. रविवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से 30 किलो सोना तिरुवनंतपुरम स्थित UAE के कॉन्सुलेट को भेजा गया था. 'राजनयिक सामान' की आड़ में भेजे गए इस बैगेज को अपना मानने से UAE कॉन्सुलेट ने इनकार कर दिया था.

पूर्व PRO गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने कॉन्सुलेट के पूर्व पीआरओ सरिथ को गिरफ्तार किया है. सरिथ ने UAE से आए इस पैकेट पर दावा किया था. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह पूर्व में भी इस तरह के राजनयिक बैग को हासिल कर चुका है.

सीमा शुल्क के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में वाणिज्य दूतावास (कॉन्सुलेट) के किसी कर्मी की संभावित भूमिका होने की भी जांच की जाएगी.

Advertisement

जांच के घेरे में स्वप्ना संतोष

कस्टम विभाग ने कहा है कि इस मामले में UAE कॉन्सुलेट की एक पूर्व अधिकारी स्वप्ना संतोष भी जांच के घेरे में हैं. स्वप्ना का नाम उन लोगों की सूची में है जो पूर्व में UAE से आए ऐसे बैग पर दावा कर चुकी हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

स्वप्ना पहले UAE कॉन्सुलेट की अधिकारी थीं, फिलहाल वह केरल राज्य सूचना प्रौद्योगिकी इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करती हैं. लेकिन इस मामले में स्वप्ना का नाम आने पर राज्य सरकार ने स्वप्ना का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

स्वप्ना संतोष के फ्लैट के पड़ोसी, जहां वो 2018 तक रही हैं, बताते हैं कि राज्य के आईटी सचिव शिवशंकर उनके यहां लगातार आते रहते थे. इस मामले के सामने आने के बाद वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एम शिवशंकर को पद से हटा दिया गया है.

BJP ने की जांच की मांग

इस मामले के सामने आने पर बीजेपी नेता के सुरेंद्रन ने मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले का ताल्लुक सीएम ऑफिस तक जाता है. स्वप्ना सुरेश के पीछे शक्तिशाली लोग हैं. इस तरह का अपराध बड़े लोगों के समर्थन के बिना नहीं किया जा सकता है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement