पुडुचेरी में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री वी नारायण सामी हाथों में चप्पल लेकर चलते नजर आए.
यूपीए सरकार के दौरान PMO से संबंद्ध रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण सामी की तस्वीर सामने आने के बाद कई लोगों ने सवाल खड़े किए हैं.
दरअसल, राहुल गांधी ने जूते पहन रखे थे. बाढ़ग्रस्त इलाके में जाने से पहले उन्होंने अपने जूते उतार दिए. जिसके बाद नारायण सामी हाथ में चप्पल लिए नजर आए और उन्होंने राहुल गांधी को चप्पल पहनने के लिए दी.
'कांग्रेस में चापलूसी का कल्चर नहीं है'
पुडुचेरी से लोकसभा सांसद नारायण सामी ने इस मामले में कहा, 'राहुल गांधी नंगे पैर पानी पर चल रहे थे, इस वजह से मैंने उन्हें अपनी चप्पल पहनने को दीं. मुझे गर्व है कि उन्होंने मेरी चप्पल पहनीं.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस में चापलूसी का कल्चर नहीं है. राहुल गांधी अपने जूते खुद लिए हुए थे. उन्होंने किसी भी सुरक्षाकर्मी को जूते नहीं लेने दिए.
बता दें कि राहुल गांधी ने पुडुचेरी के अलावा बाढ़ प्रभावित चेन्नई का भी दौरा किया था. जहां भारी बारिश से हालात बिगड़े हैं.