उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल बनवारी लाल जोशी का शुक्रवार शाम एम्स में दिल्ल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 82 वर्षीय जोशी कई राज्यों के राज्यपाल रह चुके हैं. पूर्व पुलिस अधिकारी जोशी को 20 दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बताया जा रहा कि शाम को एम्स की हृदय संबंधी गंभीर चिकित्सा देखभाल इकाई में उन्होंने अंतिम सांस ली. करीब दस साल पहले उनके हृदय में वॉल्व बदले गये थे. उनके संक्रमित हो जाने के बाद उन्हें भर्ती कराया गया था. जोशी के आखिरी क्षण में उनका पूरा परिवार उनके पास था. वह 2009-2014 तक उत्तर प्रदेश के राज्यपाल थे. उससे पहले वह 2004-2007 तक दिल्ली के उपराज्यपाल रहे थे. उन्होंने मेघालय एवं उत्तराखंड में राज्यपाल के रूप में भी सेवाएं दी थीं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. उत्त्तराखंड के राज्यपाल डा. कृष्णकांत पाल ने जोशी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. डा. पाल ने जोशी को एक सक्षम प्रशासक बताया जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1957 में पुलिस सेवा से की और कई प्रशासनिक पदों पर काम किया. वर्ष 1991 में उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी और राजस्थान में मानवाधिकार आयोग के सदस्य बन गये.Deeply saddened by the passing away of Shri BL Joshi. A distinguished police officer and administrator, as Governor he discharged his duties with aplomb across U.P., Uttarakhand, Delhi and Meghalaya. A true son of Rajasthan, he will be deeply missed.
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 22, 2017
उत्त्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी प्रदेश के पूर्व राज्यपाल जोशी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया.