अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज दिल्ली में टाउनहॉल में देश के 300 युवाओं से रूबरू हुए. इस दौरान ओबामा ने तकनीक, शिक्षा और स्वास्थ्य समेत कई मुद्दों पर युवाओं के जवाब दिए. युवाओं से पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि आज के युवा ही भविष्य तय करेंगे. उन्होंने युवाओं को ओबामा फाउंडेशन के बारे में भी बताया. अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति रहे ओबामा ने दिल्ली के प्रदूषण पर भी चिंता जताई. सवाल जवाब का दौर शुरू हुआ तो एक ट्रांसजेंडर ने ओबामा से ऐसा सवाल कर दिया जिस पर सभी हंस पड़े.
टाउनहॉल में ओबामा ने कई सवालों का जवाब देने के बाद अगला सवाल करने के लिए एक ट्रांसजेंडर को चुना. इस पर ट्रांसजेंडर के पद्मशाली ने ओबामा से कहा कि मिस्टर ओबामा, आई एम ब्लैक ब्यूटी एंड आई लव यू. यह सुनते ही ओबामा समेत हॉल में मौजूद सभी लोग हंस पड़े.
पद्मशाली ने बताया कि वे एक सेक्स वर्कर हैं. बेहद गरीब होने के चलते यहां तक आने का पैसा भी नहीं था. एक एनजीओ की मदद से वे यहां तक पहुंची हैं. सेक्सुअल माइनॉरिटी पर सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि ट्रांसजेंडर के साथ क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है. सभी जगह उनके साथ भेदभाव किया जाता है. आखिर ऐसा क्यों है. वे भी इसी समाज का हिस्सा हैं. इस भेदभाव को कैसे रोका जा सकता है.
उन्होंने ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन बिल के बारे में भी ओबामा से सवाल किया. अंत में पद्मशाली ने ओबामा से ऐसी इच्छा जता दी जिस पर ओबामा के साथ सभी लोग हंस पड़े. उन्होंने ओबामा से पूछा कि क्या मैं आपको गले लगा सकती हूं. अचानक ऐसी इच्छा पर ओबामा भी हंस पड़े. उन्होंने फौरन इसका जवाब हां में दिया. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के बाद ऐसा कर सकते हैं.
टाउनहॉल में सवाल जवाब का दौर शुरू हुआ तो दिल्ली यूनिवर्सिटी की पीएचडी छात्रा के सवाल पर ओबामा ने कहा कि किसी भी देश में स्वस्थ बच्चे बेहतर भविष्य का संकेत हैं. बंगलुरु के एक इंजीनियरिंग के छात्र ने तकनीक के और बेहतर प्रयोग के बारे में पूछा तो ओबामा ने बताया कि कैसे गुड गवर्नेंस से लेकर शिक्षा और कुशल नेतृत्व तक में तकनीक का बेहतर उपयोग किया जा सकता है. अोबामा ने कहा कि हमें बांटने वाली ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी. उन्होंने ओबामा फाउंडेशन के बारे में भी बताया.
इससे पहले ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति से भेंट के बारे में सूचना दी. साथ ही ओबामा को उनके अगले प्रोजेक्ट के लिए शुभकामनाएं भी दीं. ओबामा से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने लिखा, 'एक बार फिर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलना शानदार रहा. उनके नए प्रोजेक्ट के बारे में काफी कुछ जानने को मिला. ओबामा फाउंडेशन के तहत वे लीडरशिप और अपने विचारों को आगे बढ़ाने पर काम कर रहे हैं. इससे भारत-अमेरिका के रणनीतिक संबंधों को आगे मजबूती मिलेगी.'
Former US President Barack Obama interacts with young leaders from across India in New Delhi. pic.twitter.com/7lKIiGzpTr
— ANI (@ANI) December 1, 2017
It was a pleasure to meet, once again, former President @BarackObama, and learn about the new initiatives being taken forward under his leadership at the @ObamaFoundation and his perspectives on further strengthening India-US strategic partnership. pic.twitter.com/fvoGgF6CZM
— Narendra Modi (@narendramodi) December 1, 2017
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर दो कार्यकाल पूरा करने के बाद बराक ओबामा अब पत्नी मिशेल ओबामा के साथ अपने फाउंडेशन के काम में जुटे हुए हैं.
ओबामा फाउंडेशन के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति भारत आए हुए हैं. इसी के तहत दिल्ली में टाउन हाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देश भर के 300 लीडर्स ने हिस्सा लिया.
On December 1, @BarackObama is headed to India to host a Town Hall with hundreds of young leaders. Check it out: pic.twitter.com/IWoCOmqi4L
— The Obama Foundation (@ObamaFoundation) November 16, 2017
फाउंडेशन के मुताबिक टाउन हाल में इस विषय पर बात होगी कि सक्रिय नागरिक होने का अर्थ क्या होता है और कैसे इसे प्रभावी बनाया जा सकता है. साथ ही ओबामा फाउंडेशन इमर्जिंग लीडर्स की कैसे मदद कर सकता है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति रहते हुए बराक ओबामा कई मौकों पर मिल चुके हैं. साल 2015 में प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन के लिए बराक ओबामा ने नरेंद्र मोदी की प्रोफाइल लिखी थी.
ओबामा ने लिखा था कि गरीबी खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत ही महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण रखा है. साथ ही शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और लड़कियों की स्थिति को सुधारने के लिए भी उनके पास बेहतर नजरिया है.
ओबामा ने लिखा कि भारत की वास्तविक वित्तीय क्षमता को उभारने के लिए मोदी भरसक प्रयास कर रहे हैं, जबकि उनके सामने क्लाइमेट चेंज जैसी मुश्किल चुनौती है.
ओबामा के लेख का शीर्षक था, 'इंडिया का रिफॉर्मर इन चीफ'. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे लिखा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने यह पाया है कि 1 अरब से ज्यादा भारतीयों का जीवन पूरी दुनिया के लिए एक प्रेरणादायक मॉडल हो सकता है.' साल 2015 में बराक ओबामा भारत के गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बनें.