महाराष्ट्र के शीतकालीन सत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी फोर्सवन को सौंप दी गई है. शीतकालीन सत्र आज से नागपुर में शुरू हो रहा है. इससे पहले ही फोर्स वन ने विधान भवन की सुरक्षा अपने हाथों में ले ली है.
आतंकवादियों से निपटने को बनी फोर्स वन की पहली अग्नि परीक्षा शुरू हो चुकी है. चुनौती है नक्सलियों के संभावित हमलों से बचने की. नागपुर में महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है, यानी नागपुर में अगले कुछ दिन वीवीआईपी का जमावड़ा होगा.
मुख्यमंत्री समेत राज्य के तमाम मंत्री अपने लाव लश्कर के साथ नागपुर में मौजूद रहेंगे. शीतकालीन सत्र के दौरान नागपुर महाराष्ट्र की राजधानी होगी. यहीं से पूरे राज्य की कमान संभाली जाएगी.
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी नागपुर के पास गढ़चिरौली में नक्सलियों ने 17 पुलिसवालों को लैंडमाइन ब्लास्ट में उड़ा दिया था. ऐसे में विधानसभा सत्र के दौरान भी नक्सलियों के हमले की आशंका बनी हुई है. यही वजह है कि नागपुर में नक्सलियों से सुरक्षा के लिए फोर्स वन की टुकड़ी को तैनात किया गया है.