scorecardresearch
 

रिचर्ड एटनबरो फिल्म समारोह में स्‍लमडॉग को चार पु‍रस्‍कार

ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामित बहुचर्चित फिल्म स्लमडाग मिलिनेयर को रिचर्ड एटनबरो फिल्म समारोह में चार पुरस्कार प्राप्त हुए.

Advertisement
X

ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामित बहुचर्चित फिल्म स्लमडाग मिलिनेयर को रिचर्ड एटनबरो फिल्म समारोह में चार पुरस्कार प्राप्त हुए.

ब्रिटिश निर्देशक डैनी बोयले की फिल्म स्लमडॉग मिलिनेयर को इससे पहले गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया जा चुका है तथा बोयले को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक एवं अभिनेता देव पटेल को उभरता हुआ स्टार का पुरस्कार दिया गया था. अभिनेता पटेल को ब्रिटिश ब्रेथ्रू स्टार पुरस्कार से भी नवाजा गया है.

देव पटेल ने कहा मैं इस फिल्म को मिली अभूतपूर्व प्रशंसा से अभिभूत हूं और मैं सभी लोगों को समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त करता हूं.

Advertisement
Advertisement