दक्षिण दिल्ली में अर्धसैनिकों को ले जा रही एक वैन के निजी बस के टकरा जाने से सीमा सुरक्षा बल के दो जवानों सहित चार लोगों की आज रात मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए.
दुर्घटना सादिक नगर के सीरी फोर्ट मुख्य मार्ग पर रात करीब 11 बजे घटी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार एक मोटरसाइकल सवार को बचाने में एक पर्यटक बस डिवाइडर पर चढ़ गयी और बीएसएफ वैन को टक्कर मार दी.
एम्स के ट्राउमा सेन्टर में चार लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. घायलों में अधिकतर बीएसएफ के जवान हैं . घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.