scorecardresearch
 

रमजान के दौरान जकार्ता में बंद रहेंगे चार सौ रात्रिकालीन अड्डे

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में करीब 400 रात्रिकालीन अड्डों को रमजान का महीना शुरू होने एक दिन पहले ही बंद करने के लिये कहा जायेगा. ये अड्डे रमजान खत्म होने के दो दिन बाद तक बंद रहेंगे.

Advertisement
X

Advertisement

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में करीब 400 रात्रिकालीन अड्डों को रमजान का महीना शुरू होने एक दिन पहले ही बंद करने के लिये कहा जायेगा. ये अड्डे रमजान खत्म होने के दो दिन बाद तक बंद रहेंगे.

शहर के पर्यटन सेवा के प्रमुख अरि बुदिमान ने कल कहा, ‘‘ मनोरंजन क्लब, डिस्को, स्नान घर, मसाज पार्लर और बार इस दौरान बंद रहेंगे.’’ उन्होंने बताया कि इस बंदी का असर केवल आठ प्रतिशत मनोरंजन केंद्रों पर पड़ेगा.

बुदिमान का मानना है कि इस निर्णय का असर जरूरतमंद लोगों पर नहीं पड़ेगा . उन्होंने कहा कि सभी मनोरंजन केंद्रों को बंद नहीं किया गया है और संगीत केंद्रों को रात आठ बजे से सुबह दो बजे तक खुले रहने के लिये अनुमति है.

Advertisement
Advertisement