scorecardresearch
 

काजीरंगा नेशनल पार्क में चार शिकारी मारे गए

असम के गोलाघाट जिले में काजीरंगा नेशनल पार्क में वन रक्षकों के साथ शुक्रवार को एक मुठभेड़ में चार शिकारी मारे गए.

Advertisement
X

असम के गोलाघाट जिले में काजीरंगा नेशनल पार्क में वन रक्षकों के साथ शुक्रवार को एक मुठभेड़ में चार शिकारी मारे गए.

Advertisement

पार्क अधिकारियों ने बताया कि एक सूचना के आधार पर वन रक्षकों ने मिहिमुख और बाघपाड़ा शिविरों के बीच सुबह के समय शिकारियों को घेर लिया. मारे गए शिकारियों के पास से एक .303 राइफल मिली.

इससे तीन दिन पहले एक सेवानिवृत्त वनरक्षक सहित सात शिकारियों को गिरफ्तार किया गया था जिससे वन रक्षकों के एक धड़े और शिकारियों के बीच मिलीभगत का खुलासा हुआ था. काजीरंगा जीप सफारी नाम के संगठन ने शिकारियों को मारने वाले वनरक्षकों को विशेष पुरस्कार देने की घोषणा की है.

यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल काजीरंगा नेशनल पार्क में विश्व में सबसे अधिक एक सींग वाले गेंडे पाए जाते हैं. इसमें बाघ हाथी पैंथर भालू और हजारों पक्षी भी हैं.

Advertisement
Advertisement