उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनउ में पिछले 24 घंटों के दौरान पारिवारिक विवाद और कलह के चलते तीन महिलाओं सहित चार लोगों ने आत्महत्या कर ली.
पुलिस सूत्रों के अनुसार चिनहट थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय किरन यादव ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जबकि 21 वर्षीय रिंकी ने मोहनलालगंज क्षेत्र में अपने पति के साथ हुए वाद-विवाद के बाद मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी.
इसी प्रकार मोहनलाल गंज और आशियाना थानाक्षेत्र अंतर्गत 32 वर्षीय ममता देवी और 20 वर्षीय पंकज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.