scorecardresearch
 

उड़ीसा के कंधमाल में चार पुलिसकर्मियों की हत्‍या

उडी़सा के हिंसाग्रस्‍त कंधमाल जिले में मंगलवार को भड़की हिंसा में चार पुलिस वालों की मौत हो गई.  विहिप नेता स्‍वामी लक्ष्‍मणानंद की हुई हत्‍या के बाद भड़की हिंसा में अब तक कुल 25 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
X

उडी़सा के हिंसाग्रस्‍त कंधमाल जिले में मंगलवार को भड़की हिंसा में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. इससे पहले सोमवार की रात हथियारों से लैस भीड़ ने एक पुलिस वाले की हत्‍या कर दी थी. करीब 500 लोगों की भीड़ ने गोचपाड़ा इलाके में पुलिस स्‍टेशन को मशाल लेकर घेर लिया और उसके बाद उन्‍होंने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया.  क्रुतमगढ़ में शनिवार को पुलिस फायरिंग के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई थी. अब तक कुल मिलाकर छह लोग पुलिस फायरिंग में मारे जा चुके हैं.

जिला कलेक्‍टर कृष्‍ण कुमार ने बताया कि करीब पांच सौ लोगों की भीड़ ने गोचपाड़ा पुलिस स्‍टेशन को सोमवार की रात फूंक डाला और एक पुलिस वाले की हत्‍या कर दी.  साथ ही कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया. विश्‍व हिंदू परिषद के नेता स्‍वामी लक्ष्‍मणानंद की 23 अगस्‍त को हत्‍या के बाद भड़की हिंसा में अब तक कुल 25 लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस लक्ष्‍मणानंद की हत्‍या के पीछे स्‍थानीय माओवादी संगठन को दोषी ठहरा रही है, वहीं हिंदू संगठन इसके पीछे ईसाई समुदाय को दोषी मान रहे हैं.

Advertisement
Advertisement