गुजरात पुलिस ने आज अहमदाबाद सीरियल धमाकों के मामले में चार सिमी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. गुजरात पुलिस ने दावा किया है कि गिरफ्तार किए गए इन चार लोगों में से एक ने शहर के विभिन्न हिस्सों में बम लगाया था.
अहमदाबाद में हुए धमाकों के मामले में पुलिस ने अब तक कुल 14 लोगों का गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम जावेद, नावेद, एयाज और अब्बास हैं. गौरतलब है कि 30 जुलाई को अहमदाबाद में हुए सीरियल धमाकों में 53 लोगों की मौत हो गई थी.