मुंबई के कालवा देवी इलाके में एक 4 मंजिला इमारत में आग लग गई है. आग इतनी जबरदस्त है कि कुछ ही घंटों में इमारत का अगला हिस्सा जमींदोज हो गया.
हादसे में 6 लोग घायल हो गए, जिनमें 3 लोग दमकल के कर्मचारी हैं. आग अब तक बुझाई नहीं जा सकी है. दमकल कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं.
विले पार्ले इलाके में भी इमारत में आग
एक दूसरी घटना में, मुंबई के उपनगरीय इलाके विले पार्ले में एक बहुमंजिली व्यावसायिक इमारत में आग लग गई, जिसके कारण इलाके में अफरातफरी मच गई.
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली. उन्होंने बताया कि आग सुबह करीब पौने नौ बजे अंधेरी के पास पद्मावती बिल्डिंग के 14वें तल पर लगी, जिसके बाद वहां दमकल और पानी के टैंकर भेजे गए.
अधिकारियों ने बताया कि दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर दोपहर करीब 12 बजकर 45 मिनट पर काबू पा लिया. आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. आग के कारण बहुमंजिली इमारत के 13वें तल को भी आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा.