scorecardresearch
 

शिक्षकों पर हमले के आरोप में चार छात्र गिरफ्तार

उस्मानिया विश्वविद्यालय परिसर में आंध्र और रायलसीमा क्षेत्र के शिक्षकों पर हमला करने के मामले में चार छात्रों को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
X

उस्मानिया विश्वविद्यालय परिसर में आंध्र और रायलसीमा क्षेत्र के शिक्षकों पर हमला करने के मामले में चार छात्रों को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार छात्रों की पहचान वीरू बाबू, जगन, श्रीनिवास गौड़ और सैदुलु के रूप में हुई है जो उस्मानिया विश्वविद्यालय में स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों के छात्र हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान स्थानीय चैनलों पर दिखाए गए टीवी फुटेज से हुई.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमने चार युवकों को गिरफ्तार किया और घटना में शामिल 10 अन्य छात्रों की खोज जारी है. वे अब भी फरार हैं और शायद शहर से भाग चुके हैं.’

Advertisement
Advertisement