आंध्र प्रदेश में विपक्षी तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के 4 विधायकों को सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के आरोप में विधानसभा से गुरुवार को निलंबित कर दिया गया. निलंबित किए गए विधायकों के नाम अशोक बेंडालम, गणेश कुमार, रामकृष्ण बाबू और डोला स्वामी हैं.
Andhra Pradesh Assembly suspends 4 TDP MLAs, Ashok Bendalam, Ganesh Kumar Vasupalli, Ramakrishna Babu Velagapudi and Dola Bala Veeranjaneya Swamy for the day, for creating hurdles to the business of the House.
— ANI (@ANI) July 25, 2019
इससे पहले मंगलवार को भी टीडीपी के तीन विधायकों को निलंबित किया गया था. टीडीपी विधायक अचनायडू, गोरांतला बुचैया चौधरी और निम्मला रामनायडु को शेष बजट सत्र के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया था.
बता दें कि पिछड़ा वर्ग, एससी, एसटी और अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं के लिए पेंशन पर सरकार की प्रतिक्रिया का विरोध करते हुए टीडीपी विधायक सदन में अध्यक्ष के आसन तक चले गए और नारेबाजी करने लगे थे. इसके बाद विधायी मामलों के मंत्री बग्गना राजेंद्रनाथ ने तीनों को निलंबित करने का प्रस्ताव रखा था.
सत्तारूढ़ पार्टी (वाईएसआर कांग्रेस) ने आरोप लगाया कि टीडीपी विधायक कई विषयों पर चर्चा के लिए पर्याप्त समय देने के बावजूद जानबूझकर परेशान कर रहे थे, इसलिए विधायकों को निलंबित किया गया.
मंगलवार को यह मुद्दा प्रश्नकाल के दौरान सामने आया, जब टीडीपी सदस्यों ने वाईएसआर कांग्रेस के 45 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं (पिछड़ा वर्ग, एससी, एसटी और अल्पसंख्यक समुदाय) को पेंशन देने के वादे का जिक्र किया.