लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद अब दूसरे कार्यकाल में बीजेपी राज्यसभा में भी खुद को मजूबत करने में जुट गई है. लोकसभा में प्रचंड बहुमत हासिल कर सत्ता में आई बीजेपी के पास फिलहाल राज्यसभा में बहुमत का आंकड़ा नहीं है जिसके चलते पिछले कार्यकाल में तीन तलाक जैसा अहम विधेयक कई कोशिशों के बाद भी सदन से पारित नहीं हो सका. लेकिन अब टीडीपी के 4 राज्यसभा सांसद बीजेपी में शामिल हो चुके हैं जिससे सत्ताधारी खेमा उच्च सदन में और मजबूत हो जाएगा.
टीडीपी के पास राज्यसभा में फिलहाल 6 सांसद हैं लेकिन उसके 4 सांसदों ने बीजेपी का हाथ थाम लिया है. इससे विपक्षी दल टीडीपी सिर्फ 2 सांसदों की पार्टी रह गई है जबकि बीजेपी के सांसद 71 से बढ़कर 75 पहुंच गए हैं. टीडीपी के सीएम रमेश, टीजी वेंटकेश, जी मोहन राव और वाईएस चौधरी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं और 6 में 4 सांसदों के टूटने पर दल-बदलू कानून भी लागू नहीं रहेगा, जिससे इन सांसदों की सदस्यता बरकरार रहेगी.
राज्यसभा में कुल 245 सदस्य होते हैं. एनडीए के पास अभी 100 सदस्य हैं. बहुमत के लिए एनडीए को 123 से ज्यादा सांसद चाहिए होंगे. यानी 23 सांसदों की कमी है. कांग्रेस के पास राज्यसभा में अब सिर्फ 48 जबकि टीएमसी के पास 13 सांसद हैं. ऐसे में टीडीपी सांसदों के बीजेपी में शामिल होने के बाद बीजेपी को बहुमत के लिए सिर्फ 19 सांसदों की जरूरत रह जाएगी.
अभी राज्यसभा में एनडीए के सीटों की स्थिति
बीजेपी- 71
अन्नाद्रमुक- 13
जदयू- 06
अकाली दल- 03
शिवसेना- 03
नॉमिनेटेड- 03
आरपीआई- 01
2020 तक बहुमत के करीब
इस साल ही बिहार और गुजरात की 3 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने हैं जो रविशंकर प्रसाद, अमित शाह और स्मृति ईरानी की जीत के बाद खाली हो गईं हैं. इन तीनों सीटों पर बीजेपी का जीतना तय है. इसके बाद अगले साल यूपी की 10 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होगा, जिसमें ज्यादातर पर बीजेपी जीत दर्ज कर सकती है. इनमें से 9 सीटें अभी विपक्षी दलों के पास हैं जिसमें से 6 सपा, 2 बसपा और 1 कांग्रेस के पास है.
टीडीपी सांसदों के पाला बदलने से जहां एक ओर बीजेपी मजबूत हुई है वहीं दूसरी ओर विपक्षी खेमा कमजोर हो गया है. राज्यसभा में बीजेपी अब बहुमत के आंकड़े के और करीब जा पहुंची है. सदन में बीजेडी और वाईएसआरसीपी जैसे दल सरकार के साथ ही खड़े होंगे इसकी पूरी उम्मीद है. इसके अलावा कुछ दल किसी भी खेमे में न आकर सदन से वॉकआउट कर सरकार को ही फायदा पहुंचाने का काम करते हैं. ऐसे में अब लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी बीजेपी मजबूत होती जा रही है.