वानखेड़े स्टेडियम में 30 मई को एक आईपीएल मैच के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा से छेड़छाड़ के आरोपी उद्योगपति नेस वाडिया ने चार गवाहों को सूचीबद्ध किया है. इन्होंने पुलिस को गवाही दी है कि दोनों के बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ था. गवाह रुस्तम लॉयर, उनकी पत्नी जिया लॉयर, निकोलस चेन और सुमित्रा श्रीवास्तव के बयान को मरीन ड्राइन पुलिस स्टेशन में रिकॉर्ड किया गया. ये चारों उस दिन स्टेडियम में मौजूद थे.
पुलिस ने बताया कि इनमें से किसी ने भी प्रीति जिंटा के आरोपों की पुष्टि नहीं की और कहा कि उस दिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. पुलिस के अनुसार गवाह रुस्तम लॉयर ने बताया, 'मैच के दौरान नेस प्रीति के पास गए और थोड़ी सी बातचीत की. उसके बाद मैंने और मेरी पत्नी जिया लॉयर ने देखा कि नेस वहां से निकल गए. उनके बीच क्या बातचीत हुई ये सुनाई नहीं दिया, क्योंकि स्टेडियम में बहुत शोर था. इस बातचीत के बाद दोनों में से कोई भी परेशान नहीं दिखा था, उन्होंने मैच देखा और अपनी टीम को चीयर किया. किसी भी समय दोनों के बीच कुछ अजीब नहीं दिखा था.'
इसी तरह जिया लॉयर ने भी अपने बयान में यही कहा कि दोनों के बीच सब सामान्य ही नजर आया. बिजनेसमैन निकोलस ने कहा, 'दोनों के बीच उस बातचीत में मैंने नहीं देखा कि नेस ने प्रीति के साथ अभद्र व्यवहार किया, चिल्लाया, उसे छुआ या गुस्से में जकड़ा.'