कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच 2303 यात्रियों का चौथा जत्था जम्मू के आधार शिविर से दक्षिणी कश्मीर में स्थिति अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुआ.
पुलिस ने बताया कि यात्रियों में 1438 पुरुष, 468 महिलाएं, 94 बच्चे और 304 साधु हैं. यात्रियों का यह काफिला जम्मू के भगवती नगर शिविर से 81 वाहनों में सुबह करीब 5.25 बजे अमरनाथ के लिए रवाना हुआ.
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का रक्षक दल मोबाइल सुरक्षा से पहले ही उधमपुर जिले के कुद क्षेत्र को पार कर चुका है.
रवाना हुए जत्थे के साथ ही कम से कम 8747 यात्री अमरनाथ के लिए रवाना हो चुके हैं.
पुलिस ने कहा, ‘यात्रा बिना किसी व्यवधान के जारी है.’