असम में एक के बाद एक चार धमाके हो चुके हैं. धुबरी जिले के मानिकछर इलाके में हुए ग्रेनेड ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.
असम में हुए धमाकों की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कड़ी निंदा की है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कल असम में रैली होने वाली है.
इससे पहले असम के ही सुनितपुर के धेखियाजुली में पास पुलिस थाने दो धमाके हुए. इस धमाके में तीन लोगों के घायल होने की सूचना है. पहला धमाका गुवाहाटी के मालीगांव बाजार में हुआ. यह धमाका एक कार में रखे गए बम के द्वारा किया गया. इस धमाके में 6 लोग मारे गए और 30 अन्य घायल हो गए. इस धमाके के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.