पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तानी सैनिकों ने कए बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के मेंढर सेक्टर में एक बार फिर गोलीबारी की है.
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच 14 जनवरी को दोनों देशों की फ्लैग मीटिंग हुई थी. फ्लैग मीटिंग के बाद ये चौथा मौका है जब पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया है.
इससे पहले पाकिस्तानी सैनिकों ने सोमवार रात एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया था और पुंछ जिले में कृष्णाघाटी क्षेत्र में स्थित दो भारतीय चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की थी. पाकिस्तानी सैनिकों ने सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे छोटे हथियारों से क्रांति और कृपाण चौकियों पर गोलीबारी की थी.
भारत ने पाकिस्तान पर इल्जाम लगाया कि दोनों देशों के बीच ब्रिगेडियर स्तर पर सोमवार को हुई फ्लैग मीटिंग के बाद से अब तक वह पांच दफा संघषर्-विराम का उल्लंघन कर चुका है. हालांकि, भारत ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह ‘जल्दबाजी या गुस्से में कोई कदम नहीं उठाएगा’.
जम्मू में रक्षा मामलों के प्रवक्ता कर्नल आर के पालटा ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार शाम करीब पांच बजकर 45 मिनट पर मेंढर में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सीमा की ओर गोलियां चलायीं. उन्होंने कहा कि कुछ देर तक गोलियां चलती रहीं लेकिन भारत की ओर से इसका जवाब नहीं दिया गया.
गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पालटा ने कहा कि कृष्णाघाटी सेक्टर के नंगीदिकरी में शाम सात बजकर 45 मिनट पर भी पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया.
गौरतलब है कि संघर्ष विराम उल्लंघन के ये मामले ऐसे समय में पेश आए हैं जब एक दिन पहले ही भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने यह कहकर पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया था कि भारत जब और जहां चाहे पलटवार करने का हक अपने पास रखता है.
इससे पहले, भारतीय थलसेना के उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल के टी परनायक ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘ब्रिगेडियर स्तर की फ्लैग मीटिंग के बाद भी संघर्ष-विराम उल्लंघन किए गए हैं. उन्होंने छोटे हथियारों और मोर्टार के गोलों से हमले किए हैं.’
परनायक ने कहा कि ताजा घटनाएं मेंढर, बलनोई और उरी में हुई हैं. उन्होंने कहा, ‘हमने पलटवार नहीं किया क्योंकि उनके हमलों में कुछ खास दम नहीं था. हम घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं और थलसेना के पास काफी विकल्प हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हम जल्दबाजी या आवेश में आकर प्रतिक्रिया देने में यकीन नहीं रखते. हमारी अपनी योजनाएं हैं. हम समय रहते जवाब देंगे.’
लेफ्टिनेंट जनरल परनायक ने कहा, ‘फ्लैग मीटिंग में तो पाकिस्तान अपनी गलती मानने को तैयार ही नहीं था. पाकिस्तान अपनी जिद पर अड़ा रहा, उसने अड़ियल रवैया अपनाया और कुछ भी मानने को तैयार नहीं था. हमने उनसे कहा कि हम संघर्ष विराम का पालन करना जारी रखेंगे लेकिन यदि हमें उकसाया गया तो ऐसा नहीं होगा.’ बहरहाल, पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा, ‘जंग जैसे हालात नहीं हैं. जंग न तो पाकिस्तान के लिए अच्छी चीज है और न ही हम ऐसा चाहते हैं.’