फ्रांस ने राफेल लड़ाकू विमान की तकनीक भारत को हस्तांतरति करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है. विमान निर्माता कंपनी दासाल्ट ने यह जानकारी दी है. भारतीय वायुसेना 10 अरब डॉलर कीमत में 126 लड़ाकू विमानों की खरीद करना चाहती.
दासाल्ट कंपनी का राफेल लड़ाकू विमान उन छह विमानों में शामिल है जिनके बीच इस सौदे के लिए होड़ लगी है. दासाल्ट कंपनी के सैनिक बिक्री के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जे पी एच पी काब्रियोल ने कहा कि कंपनी ने तकनीक हस्तांतरण के लिए सरकार से आवश्यक मंजूरी हासलि कर ली है. यदि हम सौदे को हासिल करते हैं तो भारत को राफेल को लड़ाकू विमान की पूरी तकनीक प्रदान की जाएगी.
उन्होंने बताया कि भारत को एक अत्याधुनिक राडार तकनीक भी दी जाएगी जिसकी सहायता से राफेल लड़ाकू विमान युद्धक्षेत्र में एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम सिमन की तरह काम कर सकता है.