scorecardresearch
 

ओलांद की यात्रा के दौरान तय होगी 6 परमाणु रिएक्टरों की डेडलाइन

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के भारत दौरे के साथ ही छह परमाणु रिएक्टरों की डेडलाइन भी तय हो सकती है. ये परमाणु रिएक्टर फ्रेंच कंपनी अरेवा बनाएगी. सूत्रों के मुताबिक इसका ऐलान सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद की बातचीत के बाद हो सकता है.

Advertisement
X
गणतंत्र दिवस पर भारतीय सेना के साथ परेड की रिहर्सल के लिए तैयार फ्रेंच सैनिक
गणतंत्र दिवस पर भारतीय सेना के साथ परेड की रिहर्सल के लिए तैयार फ्रेंच सैनिक

Advertisement

फ्रांस के सहयोग से भारत में बनने वाले छह परमाणु रिएक्टरों की डेडलाइन कुछ ही दिन में तय हो सकती है. ये परमाणु रिएक्टर फ्रेंच कंपनी अरेवा बनाएगी. सूत्रों के मुताबिक इसका ऐलान सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद की द्विपक्षीय बातचीत के बाद इसका हो सकता है. ओलांद गणतंत्र दिवस पर हमारे मुख्य अतिथि होंगे.

रूसी मॉडल भी पीछे छोड़ा
भारत एक साथ दो रिएक्टर बनाने के रूसी मॉडल को छोड़कर आगे बढ़ गया है. अब सभी छह रिएक्टरों पर एक साथ काम शुरू किया जाएगा. यह प्रधानमंत्री मोदी के महत्वाकांक्षी मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है. क्योंकि सप्लायरों के लिए दो की बजाय छह रिएक्टरों पर टेक्नोलॉजी में इन्वेस्टमेंट ज्यादा फायदेमंद होगा.

निवेशकों के लिए भी अच्छा
अब तक भारत एक साथ दो रिएक्टर शुरू करने का कुडनकुलम वाला तरीका ही अपना रहा था. इससे ऐसे सप्लायरों को निराशा होती थी, जो भारत में ज्यादा निवेश करने का विकल्प खोज रहे थे. साथ ही इसे पर्यावरण के लिहाज से भी बेहतर कदम माना जा रहा है. इससे COP21 के तहत की गई उत्सर्जन घटाने की प्रतिबद्धता भी पूरी होती है.

Advertisement

रिश्तों की मजबूती का दौरा
ओलांद का यह दौरा भारत-फ्रांस रिश्तों को नई मजबूती देने वाला होगा. इस यात्रा में कोई बड़े समझौते नहीं हैं, सिवा एक राफेल लड़ाकू विमानों के. इस पर दोनों देश सहमत हो चुके हैं. पेरिस और पठानकोट में हुए आतंकी हमलों के मद्देनजर आतंकवाद पर बात होगी. रणनीति बनेगी कि कैसे दोनों देश मिलकर आतंक का खात्मा कर सकते हैं.

आज पहुंचेंगी ओलांद की वीवीआईपी गाड़ियां
ओलांद की वीवीआईपी गाड़ियां शनिवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगी. इन गाड़ियों को एक विशेष विमान से लाया जाएगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. सूत्रों के मुताबिक फ्रांस से छह गाड़ियां आ रही हैं. ओलांद सबसे पहले चंडीगढ़ ही आ रहे हैं और पीएम मोदी वहीं उनका स्वागत करेंगे.

Advertisement
Advertisement