इसी महीने 11 मार्च को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 10,000 इंटर पास स्टूडेंट्स को फ्री लैपटॉप बांटकर अपनी सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना की शुरुआत की थी. इसके बाद से बाकी जिलों के स्टूडेंट्स फ्री लैपटॉप पाने का इंतजार कर रहे हैं.
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जो कार्यक्रम तैयार किया है उसके मुताबिक अब स्टूडेंट्स को ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष की परीक्षाओं के बाद ही लैपटॉप बांटा जाएगा. विभाग ने इलाहाबाद, बदायूं, मैनपुरी, कन्नौज, झांसी, सहारनपुर, गाजीपुर, बलिया, कानपुर, इटावा समेत करीब 20 जिलों की लिस्ट तैयार कर ली है.
इन जिलों में जहां विश्वविद्यालय या कॉलेजों की परीक्षाएं जल्दी खत्म हो जाएंगी वहां लैपटॉप बांट दिए जाएंगे. मसलन इलाहाबाद विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 30 अप्रैल को खत्म हो रही हैं और मैनपुरी में जून के पहले हफ्ते में.
इस हिसाब से इलाहाबाद में लैपटॉप पहले बांटे जाएंगे और मैनपुरी में बाद में. माध्यमिक शिक्षा विभाग के एक अधिकारी बताते हैं कि एचपी कंपनी ने पहली खेप के 5 प्रतिशत यानी 75 हजार लैपटॉप तैयार कर इन्हें अपने गोदाम में रख लिया है. जैसे-जैसे लैपटॉप वितरण की तारीख तय होती जाएगी इन लैपटॉप को तहसील या जिलों तक पहुंचा दिया जाएगा.