scorecardresearch
 

Wi-Fi: राजधानी एक्‍सप्रेस में हुई, मेट्रो में होगी

रेल यात्रा करने वालों के लिए अच्‍छी खबर है. भारतीय रेल अब ट्रेनों में वाई-फाई इंटरनेट सेवा की शुरुआत कर दी है. उधर दिल्‍ली मेट्रो भी जल्‍द ही वाई-फाई सेवा की शुरुआत करने जा रहा है.

Advertisement
X

रेल यात्रा करने वालों के लिए अच्‍छी खबर है. भारतीय रेल अब ट्रेनों में वाई-फाई इंटरनेट सेवा की शुरुआत कर दी है. नई दिल्ली से हावड़ा जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस में वाई-फाई इंटरनेट सेवा की शुरुआत हो गई है. रेल मंत्री पवन बंसल मंगलवार को नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर इस सेवा का उद्घाटन किया.

Advertisement

दिल्‍ली मेट्रो में भी वाई-फाई
उधर दिल्‍ली मेट्रो से सफर करने वालों को अब जल्द ही कई नई सुविधाएं मिलनेवाली हैं. तीन महीने में मेट्रो में वाई फाई के साथ मोबाइल कनेक्टिविटी को भी बेहतर करने जा रही है जिससे लोगों को मेट्रो में कॉल ड्रॉपिंग से निजात मिल जाएगी.

फिलहाल राजधानी एक्‍सप्रेस में मिलेगी सुविधा
वर्ष 2011-12 के रेल बजट में पायलट परियोजना के रूप में हावड़ा एक्सप्रेस रेल गाड़ी में इंटरनेट सेवा शुरू करने की घोषणा की गई थी. बंसल ने इस मौके पर कहा, ‘हमने बजट में ऐलान किया था कि कुछ ट्रेनों में इंटरनेट की सुविधा देंगे और इसकी शुरूआत हो रही है. हमें विश्वास है कि यात्रियों को इससे फायदा होगा और लोग यात्रा के दौरान अपने समय का इस्तेमाल कर सकेंगे.’

अभी मुफ्त मिलेगी इंटरनेट सुविधा
रेल मंत्री ने कहा कि अभी पायलट आधार पर हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में यह सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. पायलट परियोजना के तौर पर इस रेल गाड़ी के यात्रियों को इंटरनेट की यह सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध करायी जा रही है. इसके बाद राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी कुछ अन्य चुनी हुई ट्रेनों में यह सेवा शुरू की जायेगी.
उन्होंने बताया कि इस साल 50 रैकों में यह सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य है. यह पूछे जाने पर कि यह सेवा कब तक मुफ्त रहेगी, बंसल ने कहा, ‘इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. अभी तो यह पायलट प्रोजेक्ट है. इसपर बाद में गौर किया जायेगा.’

Advertisement

एसएमएस के जरिए मिलेगा ID और पासवर्ड
रेलवे ने रेल गाड़ियों और इसके अलग-अलग डिब्बों में इंटरनेट सेवा के लिए सेटेलाइट कम्युनिकेशन लिंक के माध्यम से वाईफाई कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने का निर्णय किया है. 6 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत पर अत्याधुनिक तकनीक वाली इस सुविधा को भारतीय रेलवे पर पहली बार हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में शुरू किया जा रहा है.

इंटरनेट सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को भारतीय रेलवे के वाई फाई नेटवर्क तक पहुंचना होगा. रेल यात्री के पीएनआर नम्बर और मोबाइल फोन नम्बर जैसे विवरणों के आधार पर उसे रजिस्टर्ड किया जायेगा. इन विवरणों की पुष्टि करने के बाद यात्री को उसके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से लॉग इन आईडी और पासवर्ड भेजा जायेगा जो पूरी यात्रा के लिए वैध होगा और इसके जरिये यात्री इंटरनेट सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.

रेल मंत्री ने खानपान सेवाओं में गड़बड़ी की शिकायतों को दर्ज कराने के लिए शुरू की गई फोन सेवा का नंबर टिकट पर प्रिंट करने के सुझाव का स्वागत किया और कहा कि इससे सब लोगों तक यह नंबर पहुंच जायेगा. इस मौके पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनय मित्तल, सदस्य यांत्रिक कुलभूषण और उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक बी के गुप्ता तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement