पटना रेलवे स्टेशन पर पिछले महीने ही शुरू किए गए फ्री वाई-फाई का लोग काफी इस्तेमाल कर रहे हैं. देश के 23 रेलवे स्टेशनों पर दिए गए फ्री वाई-फाई सेवा का इस्तेमाल करने में पटना स्टेशन सबसे आगे है. यहां वाई-फाई का सबसे ज्यादा उपयोग पॉर्न साइट्स के लिए किया जा रहा है.
सभी बड़े स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई की योजना
देश के 23 रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सुविधा के लॉन्च पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बताया था कि यह सुविधा सभी बड़े स्टेशनों पर देने की योजना है. सरकार अगले तीन सालों में सभी बड़े स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सुविधा देने की योजना बना रही है.
इंटरनेट इस्तेमाल में जयपुर दूसरे पायदान पर
राज्य की ओर से चलाए जा रहे रेलटेल कंपनी के एक अधिकारी ने कहा, 'फ्री वाई-फाई सुविधा वाले किसी भी रेलवे स्टेशनों में सबसे ज्यादा इंटरनेट का उपयोग पटना स्टेशन पर किया जा रहा है, जिसमें सबसे ज्यादा सर्च पॉर्न साइट्स के लिए किए जा रहे हैं.' पटना के बाद इंटरनेट का प्रयोग करने में जयपुर रेलवे स्टेशन दूसरे, जबकि बेंगलुरु व दिल्ली रेलवे स्टेशन तीसरे और चौथे पायदान पर है.
सबसे पहले मुंबई में लॉन्च हुई थी यह सुविधा
बिहार में पटना ऐसा पहला रेलवे स्टेशन है, जहां फ्री वाई-फाई की सेवा दी जा रही है. वहीं देश में सबसे पहले फ्री वाई-फाई सुविधा मुंबई रेलवे स्टेशन पर दी गई थी. रेल मंत्री ने बताया था कि गूगल के साथ मिलकर अगले तीन सालों में चार सौ स्टेशनों पर यात्रियों के लिए वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.