scorecardresearch
 

बाहर होने के बाद घुटन से मुक्ति मिली: अमर

समाजवार्दी पार्टी से निकाले जाने के बाद अमर सिंह ने पार्टी को आड़े हाथों लिया है. अपने निष्‍कासन के फैसले पर अमर सिंह ने मुलायम सिंह यादव को धन्‍यवाद देते हुए कहा कि अब वे कभी सपा का नाम नहीं लेंगे.

Advertisement
X

समाजवार्दी पार्टी से निकाले जाने के बाद अमर सिंह ने पार्टी को आड़े हाथों लिया है. अपने निष्‍कासन के फैसले पर अमर सिंह ने मुलायम सिंह यादव को धन्‍यवाद देते हुए कहा कि अब वे कभी सपा का नाम नहीं लेंगे.

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में अमर सिंह ने कहा कि सपा से बाहर होने के बाद अब उन्‍हें घुटन से मुक्ति मिल गई है. उन्‍होंने कहा कि पार्टी से निकाला जाना राजनीतिक निर्वाण है. उन्‍होंने मुलायम सिंह यादव पर व्‍यक्तिगत तौर पर कोई कठोर टिप्‍पणी करने से परहेज करते हुए पार्टी की मौजूदा नीतियों की आलोचना की. उन्‍होंने कहा कि वे अंग्रेजी और तकनीकी ज्ञान के प्रसार के पक्षधर हैं, जबकि सपा इन्‍हें अपनाने को तैयार नहीं दिखती.

अमर सिंह ने स्‍पष्‍ट किया कि जया बच्‍चन उनके साथ ही रहेंगी, न कि सपा के साथ. उन्‍होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि सपा को 14 साल बाद लगा कि पार्टी में पूंजीवाद है. साथ ही पार्टी विरोधी कोई काम किए जाने का उन्‍होंने जोरदार खंडन किया. अमर सिंह ने कहा कि उन्‍होंने कभी मायावती के पक्ष में नहीं बोला. उन्‍होंने कहा कि वे तो सदा मायावती वे निशाने पर रहे हैं.

अमर सिंह ने आरोप लगाया कि मुलायम के परिवार ने उन्‍हें गालियां दीं, पागल और कमीना तक कहा, जबकि उन्‍होंने कभी अमर्यादित भाषा का इस्‍तेमाल नहीं किया. बहरहाल, ताजा घटनाक्रम के बाद राजनीति का पारा लगातार ऊपर चढ़ता जा रहा है.

Advertisement
Advertisement