scorecardresearch
 

ठंड के तीखे तेवरों से कश्मीर, हिमाचल के साथ ही माउंट आबू भी ठिठुरा, दिल्ली में गिरा पारा

कश्मीर घाटी और देश के अन्य पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर राजधानी दिल्ली और राजस्थान के माउंट आबू में भी नजर आ रहा है. सर्दी के असर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि माउंट आबू में ओस की बूंदे तक जमने लगी है.

Advertisement
X

कश्मीर घाटी और देश के अन्य पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर राजधानी दिल्ली और राजस्थान के माउंट आबू में भी नजर आ रहा है. सर्दी के असर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि माउंट आबू में ओस की बूंदे तक जमने लगी है.

सुबह हाड़ कंपकंपा देनी वाली सर्दी से लोगों की दिनचर्या में भी बदलाव आया है. माउंट आबू में न्यूनतम पारा जीरो डिग्री पर ठहर सा गया है. अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लगातार चल रही सर्द हवाओं की वजह से दिनभर लोग घरों में दुबके रहे. सर्दी के तेवर देखकर सूरज के तेवर भी नरम पड़ गए हैं.

राजधानी दिल्ली में रविवार को इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया है. दिल्ली में सुबह का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की चेतावनी दी है.

शनिवार इस सीजन में पिछले चार साल का सबसे ठंडा दिन रहा. शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री के आसपास रहा. जम्मू एवं कश्मीर राज्य की कश्मीर घाटी में शनिवार को रातभर तापमान हिमांक से नीचे रहा, जिसके कारण रविवार को भी यहां शीतलहर और ठिठुरन रही. लद्दाख क्षेत्र के लेह इलाके में तापमान शून्य से 12.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

कश्मीर घाटी में भीषण ठंड की 40 दिन की अवधि 21 दिसंबर से शुरू होगी, जिसे 'चिल्लई कलां' कहा जाता है. यह अवधि 31 जनवरी को पूरी होती है. इस दौरान कश्मीर घाटी में नदियां और झीलें जम जाती हैं.

मौसम अधिकारियों का कहना है कि दिन के दौरान आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा. उन्होंने बताया कि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के करीब बने रहने का अनुमान है. अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब आठ बज कर 30 मिनट पर धुंध कम होने के कारण सुबह में दृश्यता के स्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गयी.

उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह में हल्का से लेकर मध्यम स्तर तक धुंध छाये रहने की संभावना है. बीते शनिवार का न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 11.5 और 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Advertisement
Advertisement