scorecardresearch
 

फ्रांस के उपन्‍यासकार को मिला साहित्‍य का नोबेल पुरस्‍कार

फ्रांस के उपन्‍यासकार जीन मैरी गुस्‍ताव ला क्‍लेजियो को ने वर्ष 2008 के लिए साहित्‍य के नोबेल पुरस्‍कार के लिए चुना गया है. नोबेल समिति ने ला क्‍लेजियो को मानवता की खोज करने वाला लेखक बताया है.

Advertisement
X

फ्रांस के उपन्‍यासकार जीन मैरी गुस्‍ताव ला क्‍लेजियो को ने वर्ष 2008 के लिए साहित्‍य के नोबेल पुरस्‍कार के लिए चुना गया है. नोबेल पुरस्‍कार समिति ने गुरुवार को यह जानकारी दी. रॉयल स्‍वीडिश एकेडमी ऑफ साइंस की नोबेल समिति ने एक बयान में ला क्‍लेजियो को मानवता की खोज करने वाला लेखक बताया है.

गौरतलब है कि स्‍वीडिश वैज्ञानिक अल्‍फ्रेड नोबेल के नाम पर स्‍थापित यह पुरस्‍कार प्रत्‍येक वर्ष विज्ञान, शांति, साहित्‍य और अर्थशास्‍त्र के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले लोगों को दिए जाते हैं.

Advertisement
Advertisement