scorecardresearch
 

PM ने गले लगाकर किया अपने खास मेहमान ओलांद का स्वागत, कराई रॉक गार्डन की सैर

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद रविवार को चंडीगढ़ पहुंच जाएंगे. ओलांद के स्वागत के लिए सिटी ब्यूटीफुल भी तैयार है. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका स्वागत चंडीगढ़ में ही करेंगे.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद का रॉक गार्डन में ऐसे किया स्वागत
पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद का रॉक गार्डन में ऐसे किया स्वागत

Advertisement

फिर वही गणतंत्र, वही गर्मजोशी और वही स्टाइल. पिछले साल जैसा. जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा चीफ गेस्ट थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने खास मेहमान फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद का भी वैसे ही स्वागत किया. चंडीगढ़ के रॉक गार्डन में मिले तो गले लगकर. इससे पहले उन्होंने ओलांद के चंडीगढ़ पहुंचने पर ट्वीट कर उनका स्वागत किया था.

पिछले साल मोदी जब फ्रांस गए थे तो ओलांद ने उन्हें पेरिस की शाम दिखाई थी. नाव पर चर्चा भी हुई थी. अब दोनों नेताओं ने रॉक गार्डन में अनौपचारिक बातचीत की.

रवानगी से पहले ओलांद ने दिखाई एकजुटता
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद रविवार दोपहर एक बजे चंडीगढ़ पहुंचे. पेरिस से रवाना होने से पहले उन्होंने दुनिया को भारत और फ्रांस की एकजुटता दिखाई. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ दोनों देश एकजुट होकर लड़ेंगे.

Advertisement

बोले- सही ट्रैक पर है राफेल डील
ओलांद ने संकेत दिए कि लड़ाकू विमान राफेल सौदा पक्का है. रवाना होते हुए उन्होंने कहा कि अरबों डॉलर की राफेल डील सही ट्रैक पर है. भारत और फ्रांस में 36 राफेल लड़ाकू विमानों का सौदे को अंतिम रूप दिया जाना है. इस डील की लागत करीब 60,000 करोड़ रुपये होगी, जिनमें उनकी टेक्नोलॉजी भी शामिल होगी.

मोदी को दी डिप्लोमेसी के लिए बधाई
ओलांद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डिप्लोमेसी के लिए भी बधाई दी. बोले- पीएम मोदी की डिप्लोमेसी में दृढ़ इच्छाशक्ति साफ झलकती है. भारत और फ्रांस आतंकवाद के खिलाफ इसी दृढ़ इच्छाशक्ति से एकजुट होकर लड़ेंगे.

पाकिस्तान को दिया यह संदेश
ओलांद ने पाकिस्तान को भी जता दिया कि फ्रांस हर सूरत में भारत के साथ खड़ा है. ओलांद ने भारत की ओर से पाकिस्तान पर पठानकोट हमले के गुनहगारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को सही ठहराया. बोले- भारत की आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग एकदम ठीक है.

60 हजार करोड़ की है राफेल डील

  • फ्रांस को 36 राफेल लड़ाकू विमान भारत को देने हैं, जिसके लिए बातचीत जारी है.
  • यह सौदा रक्षा मंत्रालय के लिए सेना के आधुनिकीकरण के लिए बेहद जरूरी है.
  • डील सिर्फ पैसे पर अटकी है. फ्रांसीसी कंपनी की कीमत भारत को मंजूर नहीं है.
  • विमान दसॉल्ट एविएशन बना रही है और भारत को उसे टेक्नोलॉजी भी देनी है. 
  • अब दोनों देशों की सरकारें आपस में बात कर रही हैं और डील पक्की मानी जा रही.

2032 तक दूसरा सबसे बड़ा न्यूक्लियर रिएक्टर बाजार होगा भारत

Advertisement
  • दोनों देशों में नागरिक परमाणु सहयोग बढ़ रहा है. फ्रांस हमारे 6 परमाणु रिएक्टर बनाएगा.
  • भारत का लक्ष्य- 2020 तक परमाणु ऊर्जा उत्पादन बढ़ाकर 14.6 गीगावाट तक किया जाए.
  • फ्रांस ग्रीन सुपरपावर है और भारत को ग्रीन-क्लीन टेक्नोलॉजी की ही दरकार है. 
  • दोनों देशों का आपसी कारोबार 8 अरब डॉलर का है. फ्रांस को 5 अरब डॉलर का निर्यात होता है.

दोनों मुल्कों के आपसी सहयोग पहले से

  • भारत और फ्रांस की सेनाएं ऑपरेशन शक्ति के तहत 2011 से ही संयुक्त अभ्यास कर रही हैं.
  • फ्रांस चंडीगढ़, नागपुर और पुड्डुचेरी के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में सहयोग कर रहा है.
  • दोनों ही देश आतंकवाद के शिकार हैं और दोनों ही इसके खिलाफ सहयोग बढ़ाने को प्रतिबद्ध हैं.
  • दोनों ही मुल्कों के हिंद महासागर में बराबर हित हैं. हाल ही में पहली मैरीटाइम मीटिंग भी हुई.

Advertisement
Advertisement