फिर वही गणतंत्र, वही गर्मजोशी और वही स्टाइल. पिछले साल जैसा. जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा चीफ गेस्ट थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने खास मेहमान फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद का भी वैसे ही स्वागत किया. चंडीगढ़ के रॉक गार्डन में मिले तो गले लगकर. इससे पहले उन्होंने ओलांद के चंडीगढ़ पहुंचने पर ट्वीट कर उनका स्वागत किया था.
A warm welcome to French President @fhollande. We are honoured & delighted to have him as the Chief Guest for Republic Day celebrations.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 24, 2016
President @fhollande & I will meet in Chandigarh & Delhi. We will build on the ground covered during our previous interactions.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 24, 2016
पिछले साल मोदी जब फ्रांस गए थे तो ओलांद ने उन्हें पेरिस की शाम दिखाई थी. नाव पर चर्चा भी हुई थी. अब दोनों नेताओं ने रॉक गार्डन में अनौपचारिक बातचीत की.
रवानगी से पहले ओलांद ने दिखाई एकजुटता
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद रविवार दोपहर एक बजे चंडीगढ़ पहुंचे. पेरिस से रवाना होने से पहले उन्होंने दुनिया को भारत और फ्रांस की एकजुटता दिखाई. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ दोनों देश एकजुट होकर लड़ेंगे.
बोले- सही ट्रैक पर है राफेल डील
ओलांद ने संकेत दिए कि लड़ाकू विमान राफेल सौदा पक्का है. रवाना होते हुए उन्होंने कहा कि अरबों डॉलर की राफेल डील सही ट्रैक पर है. भारत और फ्रांस में 36 राफेल लड़ाकू विमानों का सौदे को अंतिम रूप दिया जाना है. इस डील की लागत करीब 60,000 करोड़ रुपये होगी, जिनमें उनकी टेक्नोलॉजी भी शामिल होगी.
मोदी को दी डिप्लोमेसी के लिए बधाई
ओलांद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डिप्लोमेसी के लिए भी बधाई दी. बोले- पीएम मोदी की डिप्लोमेसी में दृढ़ इच्छाशक्ति साफ झलकती है. भारत और फ्रांस आतंकवाद के खिलाफ इसी दृढ़ इच्छाशक्ति से एकजुट होकर लड़ेंगे.
I congratulate PM Narendra Modi for his diplomacy reflecting both a sense of proportion and a strong determination: Hollande.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 24, 2016
पाकिस्तान को दिया यह संदेश
ओलांद ने पाकिस्तान को भी जता दिया कि फ्रांस हर सूरत में भारत के साथ खड़ा है. ओलांद ने भारत की ओर से पाकिस्तान पर पठानकोट हमले के गुनहगारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को सही ठहराया. बोले- भारत की आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग एकदम ठीक है.
60 हजार करोड़ की है राफेल डील
2032 तक दूसरा सबसे बड़ा न्यूक्लियर रिएक्टर बाजार होगा भारत
दोनों मुल्कों के आपसी सहयोग पहले से