कोलकाता में पिछले हफ्ते निर्माणाधीन फ्लाईओवर के ढहने के मामले में हैदराबाद स्थित निर्माण कंपनी आईवीआरसीएल के अन्य चार अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया.
लंबी पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार
आईवीआरसीएल में ऑपरेशन के डायरेक्टर एके गोपाल कृष्णमूर्ति, प्रोजेक्ट के डिप्टी जनरल मैनेजर एसके रत्नम और सीनियर इंजीनियर श्यामल मन्ना और बी मन्ना को कोलकाता पुलिस ने मुख्यालय में लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले में कुल 8 लोग गिरफ्तार
इन चारों को मिला कर अभी तक कंपनी के कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. कोलकाता में गुरुवार को निर्माणाधीन फ्लाईओवर के ढहने की वजह से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई थी और 90 लोग घायल हो गए थे.