नेस्ले इंडिया को मैगी के रीलॉन्च के तुरंत बाद एक बार फिर झटका लगा है. यूपी में मैगी पास्ता में लेड तय सीमा से अधिक मिला है. मऊ के डीएम वैभव श्रीवास्तव ने कहा है कि इसके सैंपल फूड कमिश्नर को भेज दिए हैं. अब वह उनकी ओर से निर्देश मिलने का इंतजार कर रहे हैं. ये सैंपल मऊ से 10 जून को लिए गए थे.
The sample has been sent to the food commissioner to look into, we await more directions: Vaibhav Srivastava (DM, Mau)
— ANI (@ANI_news) November 28, 2015
Maggi Pazzta's sample collected on 10th June in Mau had presence of lead beyond the permissible level: Vaibhav Srivastava (DM, Mau)
— ANI (@ANI_news) November 28, 2015
कंपनी ने यह कहा
मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया ने कहा है कि मैगी पास्ता 100 फीसदी सुरक्षित है. जांच के बाद ही मैन्युफैक्चरिंग की गई है. कंपनी ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि मीडिया रिपोर्ट्स देखी हैं, लेकिन एफएसएसएआई या यूपी अथॉरिटी की रिपोर्ट नहीं मिली है. हम मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर ही जांच कर रहे हैं.
MAGGI Pazzta is 100% safe. Finished product & raw materials used to make it undergo rigorous testing during manufacturing: Nestle India
— ANI (@ANI_news) November 28, 2015
जल्द दूर करेंगे कन्फ्यूजन
नेस्ले इंडिया ने अपने उपभोक्ताओं से माफी मांगी है. कहा है कि मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए जो कन्फ्यूजन पैदा हुआ है उसे जल्द से जल्द दूर किया जाएगा. एफडीए कमिश्नर को 12 अक्टूबर को यह सैंपल भेजा गया था.
जून में ही बैन हुई थी मैगी
मैगी पर देशभर में जून में ही रोक लगाई थी. इसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने देश तीन अलग-अलग लैब से जांच के बाद प्रोडक्ट को बाजार में उतारने की अनुमति दी थी. पिछले महीने ही मैगी दोबारा बाजार में उतारी गई है.