scorecardresearch
 

मनीष तिवारी बोले- गांधी की हत्या से लेकर गुजरात दंगों के लिए BJP-RSS जिम्मेदार

नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की जुबानी भिड़ंत से शुरू हुई सांप्रदायिकता की बहस में केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी भी कूद पड़े हैं. कांग्रेस नेता ने बीजेपी और उसके मातृसंगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को गांधी की हत्या और गुजरात नरसंहार के लिए जिम्मेदार बताया है.

Advertisement
X
मनीष तिवारी
मनीष तिवारी

नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की जुबानी भिड़ंत से शुरू हुई सांप्रदायिकता की बहस में केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी भी कूद पड़े हैं. कांग्रेस नेता ने बीजेपी और उसके मातृसंगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को गांधी की हत्या और गुजरात नरसंहार के लिए जिम्मेदार बताया है.

Advertisement

सूचना-प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने ट्विटर पर लिखा, 'गांधी की हत्या से लेकर गुजरात नरसंहार तक बीजेपी और आरएसएस ध्रुवीकरण और अतिवाद के लिए जिम्मेदार हैं. जिसकी वजह से उनके दोस्त और दुश्मन भी मुश्किल में रहते हैं.'

गौरतलब है कि सागर में राहुल गांधी ने अपने भाषण में बीजेपी पर दंगा करवाने के आरोप लगाए थे. जिसके बाद बीजेपी ने उनके खिलाफ कानूनी केस भी दर्ज करवाया. इंदौर में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों को बरगलाने की कोशिश में है.

शुक्रवार को झांसी में नरेंद्र मोदी ने राहुल का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि राहुल उन लोगों के नाम सार्वजनिक करें जो आईएसआई से जुड़े हैं या फिर एक कौम को बदनाम करने के लिए माफी मांगें. राहुल ने अपने भाषण में यह भी कहा था कि उन्हें उनकी दादी के हत्यारों पर गुस्सा था, जिसे शांत करने में उन्हें कई साल लगे. मोदी ने इसे भी राजनीतिक रंग देते हुए सवाल किया कि क्या उनकी पार्टी के लोगों को भी गुस्सा था जो सिखों को जिंदा जला दिया गया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement