scorecardresearch
 

FSSAI का सभी ब्रांड की नूडल्स की जांच का आदेश

मैगी में नियत मात्रा से ज्यादा सीसा पाए जाने के बाद फूड सेफ्टी और स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) ने सभी ब्रांडों के नूडल्स की जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
X
मैगी पर FSSAI ने लगाया है बैन
मैगी पर FSSAI ने लगाया है बैन

मैगी में नियत मात्रा से ज्यादा सीसा पाए जाने के बाद फूड सेफ्टी और स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) ने सभी ब्रांडों के नूडल्स की जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement

एफएसएसएआई ने नूडल्स के साथ सभी फर्मों के पास्ता और मैक्रोनी की जांच के आदेश दिए हैं. इसमें नेस्ले के अलावा आईटीसी, जीएसके कंज्यूमर, रूचि इंटरनेशनल, इंडो निस्सिन जैसे ब्रांड शामिल हैं. हालांकि एफएसएसएआई ने कहा है कि वह उत्पादों के ब्रांड एंबेसडर के खिलाफ कार्रवाई के बारे में नहीं सोच रही है.

एफएसएसएआई सीईओ युद्धवीर सिंह मलिक ने कहा, 'हम सभी ब्रैंड्स के इंस्टैंट नूडल्स को चेक करेंगे. हम सिर्फ एक ब्रैंड तक सीमित क्यों रहें. हम दूसरे ब्रांड के नूडल्स के सैंपल को भी इकट्ठा कर रहे हैं.'

Advertisement
Advertisement