मैगी में नियत मात्रा से ज्यादा सीसा पाए जाने के बाद फूड सेफ्टी और स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) ने सभी ब्रांडों के नूडल्स की जांच के आदेश दिए हैं.
एफएसएसएआई ने नूडल्स के साथ सभी फर्मों के पास्ता और मैक्रोनी की जांच के आदेश दिए हैं. इसमें नेस्ले के अलावा आईटीसी, जीएसके कंज्यूमर, रूचि इंटरनेशनल, इंडो निस्सिन जैसे ब्रांड शामिल हैं. हालांकि एफएसएसएआई ने कहा है कि वह उत्पादों के ब्रांड एंबेसडर के खिलाफ कार्रवाई के बारे में नहीं सोच रही है.
एफएसएसएआई सीईओ युद्धवीर सिंह मलिक ने कहा, 'हम सभी ब्रैंड्स के इंस्टैंट नूडल्स को चेक करेंगे. हम सिर्फ एक ब्रैंड तक सीमित क्यों रहें. हम दूसरे ब्रांड के नूडल्स के सैंपल को भी इकट्ठा कर रहे हैं.'