अभिनेता और BJP सदस्य गजेंद्र चौहान को भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के खिलाफ छात्रों की हड़ताल के 100 दिन पूरे हो गए हैं. केंद्र ने इस गतिरोध को तोड़ने के लिए इस सप्ताह नए दौर की वार्ता शुरू करने पर सहमति जताई है.
अपने पहले के रुख को नरम करते हुए सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने FTII स्टूडेंट्स एसोसिएशन (FSA) को कुछ दिन पहले संदेश दिया कि नए सिरे से वार्ता हो सकती है, बशर्ते पहले से कोई शर्त नहीं हो. मंत्रालय ने पहले कहा था कि जब तक छात्र हड़ताल समाप्त नहीं करते हैं, तब तक कोई वार्ता नहीं होगी.
FTII के छात्र गत 12 जून से हड़ताल पर हैं. FSA ने इसपर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. उसने कहा कि उसकी तरफ से कोई पूर्व शर्त नहीं होगी और वह भी सरकार से इसी की अपेक्षा करती है. वार्ता के स्वरूप और तारीखों को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है.
FSA के प्रतिनिधि राहत जैन ने कहा, 'FTII हड़ताल के 100वें दिन सभी तरफ से समर्थन आया.' FTII के वरिष्ठों के अलावा टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज और हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र एकजुटता दिखाने के लिए आए. अग्रणी संस्थान का मुखिया बनने के लिए गजेंद्र चौहान की योग्यता पर सवाल खड़े करने वाले छात्र एक सप्ताह से अधिक समय से तीन-तीन के जत्थे में क्रम से भूख हड़ताल पर हैं. चौहान को हटाने के अलावा छात्र FTII संचालन निकाय में योग्य लोगों की नियुक्ति के लिए पारदर्शी तंत्र की व्यवस्था करने की भी मांग कर रहे हैं.
इनपुट: भाषा