scorecardresearch
 

FTII: हड़ताली छात्र बातचीत को हुए तैयार

केन्द्र सरकार और हड़ताल पर बैठे FTII के छात्रों के बीच नए सिरे से वार्ता की संभावनाएं मंगलवार बेहतर हो गई हैं. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि वे कल संस्थान परिसर में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों से बातचीत करने को तैयार है.

Advertisement
X
तीन महीने से FTII में चल रहा है आंदोलन
तीन महीने से FTII में चल रहा है आंदोलन

केन्द्र सरकार और हड़ताल पर बैठे FTII के छात्रों के बीच नए सिरे से वार्ता की संभावनाएं मंगलवार बेहतर हो गई हैं. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि वे कल संस्थान परिसर में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों से बातचीत करने को तैयार है.

Advertisement

मंत्रालय ने छात्र संगठन से एक तारीफ सुझाने को कहा था ताकि उनके साथ वार्ता कर हड़ताल समाप्त की जा सके. संस्थान के छात्र पिछले 103 दिनों से हड़ताल पर हैं जिसके कारण शैक्षणिक गतिविधियां ठप्प पड़ गई हैं.

एफटीआईआई छात्र एसोसिएशन (FSA) के प्रतिनिधि यशस्वी मिश्र ने कहा, 'हमें मंत्रालय (सूचना एवं प्रसारण) से एक पत्र मिला है जिसमें बैठक के लिए तिथि पूछी गई है. उन्होंने हमारे सामने हड़ताल वापस लेने और बातचीत करने का प्रस्ताव रखा है.' संस्थान के अध्यक्ष पद से टीवी अभिनेता और भाजपा सदस्य गजेन्द्र चौहान को हटाने की मांग कर रहे एफएसए ने अपने जवाब में मंत्रालय से कल ही बैठक करने को कहा है. उन्होंने भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों को देखते हुए यह फैसला लिया है.

एफएसए ने एक बयान में कहा , 'हमने भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों पर स्पष्ट रूप से गंभीर चिंता जताते हुए पत्र का उत्तर दिया. सरकार से इस बैठक को अतिशीघ्र बुलाने का अनुरोध किया. हमने कहा है कि हमारी हड़ताल वापस लेने के लिए सरकार को मुद्दों को सुलझाना होगा. हमने छात्रों के भूख हड़ताल को देखते हुए मंत्रालय से कल ही संस्थान परिसर में मिलने को कहा है.' इसबीच मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि बैठक के दिल्ली या पुणे के स्थान पर कहीं और होने की संभावना है, लेकिन फैसला अभी नहीं हुआ है.

Advertisement

इनपुट :IANS

Advertisement
Advertisement