साल 1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में उपस्थित होने वाले एक वरिष्ठ वकील ने अपने खिलाफ ‘व्यक्तिगत लाभ’ उठाने का आरोप लगने के बाद सभी मामलों से अलग होने का निर्णय किया.
वरिष्ठ वकील एच एस फूलका ने कहा कि दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधन समिति के बयान के बाद मैं 1984 के सिख विरोधी दंगा से जुड़े मामलों से अपने आप को अलग करने को विवश हूं.
उन्होंने कहा कि मैंने दंगा मामले में एक रूपया नहीं लिया लेकिन अब लिपिकीय कार्य के लिए किये गए खर्च को भी गुरूद्वारा समिति फजूल करार दे रही है. इसके कारण मैं यह कदम उठाने को विवश हुआ हूं.