scorecardresearch
 

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव शुरू, दिग्गजों के लिए सजा 'महामंच'

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2015 का मंच सज चुका है. राजनीति, खेल, मनोरंजन और उद्योग जगत से जुड़े दिग्गज इस मंच से अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखेंगे. दो दिन तक चलने वाले कॉन्क्लेव की शुरुआत शुक्रवार यानी 13 मार्च से हो रही है.

Advertisement
X
India today conclave programme 2015
India today conclave programme 2015

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2015 का मंच सज चुका है. राजनीति, खेल, मनोरंजन और उद्योग जगत से जुड़े दिग्गज इस मंच से अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखेंगे. दो दिन तक चलने वाले कॉन्क्लेव की शुरुआत शुक्रवार यानी 13 मार्च से हो रही है. कॉन्क्लेव की शुरुआत इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन, एडिटर इन चीफ के स्वागत भाषण से होगी.  इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2015 की पूरी जानकारी

Advertisement

कॉन्क्लेव के पहले दिन सचिन तेंदुलकर, रेल मंत्री सुरेश प्रभु, परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी, लेखक चेतन भगत, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, लीजा हेडन, कटरीना कैफ और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हिस्सा लेंगे. ये दिग्गज विभिन्न मुद्दों पर अपनी अपनी राय रखेंगे.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2015 के दूसरे दिन की शुरुआत भारत में अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा समेत दूसरे देशों के राजदूतों की चर्चा से होगी. कार्यक्रम में आगे के चरणों में महबूबा मुफ्ती, ज्योतिरादित्य सिंध्या, 'आप' सांसद भगवंत मान, शोभा डे, विश्वनाथन आनंद, एआईबी की टीम और रणवीर सिंह हिस्सा लेंगे. दूसरे दिन के कार्यक्रम के अंतिम चरण में तेलंगाना, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे.

Advertisement
Advertisement