scorecardresearch
 

जानें बदनाम कारोबारी विजय माल्या का जन्म से लेकर अब तक का पूरा सफर

9000 करोड़ का कर्ज लेकर लंदन फरार माल्या मंगलवार को गिरफ्तार हुए और फिर उन्हें जमानत भी मिल गई. देखें एक उद्योगपति के घर जन्मे माल्या का पूरा सफर...

Advertisement
X
विजय माल्या
विजय माल्या

Advertisement

कारोबारी विजय माल्या पिछले कई साल से भारत सरकार और कर्ज देने वाले कई बैंकों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं. 9000 करोड़ का कर्ज लेकर लंदन फरार माल्या मंगलवार को गिरफ्तार हुए और फिर उन्हें जमानत भी मिल गई. देखें एक उद्योगपति के घर जन्मे माल्या का पूरा सफर...

2017
18 अप्रैल को लंदन में स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस ने विजय माल्या को गिरफ्तार किया और तीन घंटे के भीतर ही उसे जमानत मिली.

8 फरवरी को भारत सरकार ने ब्रिटेन को माल्या के प्रत्यर्पण की अर्जी दी.

जनवरी में सीबीआई की विशेष अदालत ने आईडीबीआई लोन डिफाल्ट केस में माल्या के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था.

2016
2 मार्च को विजय माल्या भारत से फरार, लंदन में देखा गया.

16 फरवरी को पीएनबी ने भी यूबी होल्डिंग को 'विलफुल डिफाल्टर' घोष‍ित किया.

Advertisement

27 फरवरी को एसबीआई के नेतृत्व वाले कंसोर्श‍ियम ने माल्या का पासपोर्ट जब्त करने के लिए डेट रिकवरी ट्राइब्यूनल का शरण लिया.

अप्रैल में प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट मामले में विशेष अदालत ने माल्या के ख‍िलाफ विशेष वारंट जारी किया.

2015
24 फरवरी को 17 बैंकों के कंसोर्शियम ने किंगफिशर हाउस पर कब्जा किया.

25 अप्रैल को यूनाइटेड स्पिरिट्स के नए मालिकान ने माल्या से कंपनी के सीएमडी पद छोड़ने को कहा, कंपनी का फंड किंगफिशर एयरलाइंस और यूबी ग्रुप की अन्य कंपनियों में डायवर्ट करने का था आरोप.

10 अक्टूबर को सीबीआई ने माल्या के कार्यालयों पर मारे छापे.

10 दिसंबर को आईडीबीआई के 900 करोड़ के कर्ज के विलफुल डिफाल्ट मामले में सीबीआई ने माल्या से की पूछताछ.

2014
31 जुलाई को माल्या आयकर विभाग द्वारा दाख‍िल 3 आपराधिक मामले में बंगलुरु की विशेष अदालत में पेश हुए. कोर्ट ने जमानत दी.

9 अगस्त को सीबीआई ने आईडीबीआई और किं‍गफिशर एयरलाइंस के खिलाफ प्रारंभ‍िक जांच शुरू की. बैंक ने नेगेटिव रेटिंग के बावजूद कंपनी को 950 करोड़ का लोन मंजूर किया था.

2 सितंबर 2014 को सुप्रीम कोर्ट ने एयरलाइंस और विजय माल्या को यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया द्वारा विलफुल डिफाल्टर घोषित करने के मामले में किसी तरह की राहत देने से इंकार किया.

Advertisement

2013
21 फरवरी को बंगलुरु में आर्थ‍िक अपराध की विशेष अदालत ने टैक्स न जमा करने के मामले में माल्या के खिलाफ समन जारी किया.

3 अप्रैल को बॉम्बे हाईकोर्ट ने यूबी होल्डिंग को किसी तरह का अंतरिम राहत देने से इंकार किया.

2012
डियाजियो पीएलसी और यूएसएल ने डील किया जिसके तहत डियाजियो ने यूएसएल की बहुल हिस्सेदारी खरीदने पर सहमत हुई.

इसी साल अक्टूबर माह में किंगफिशर एयरलाइंस के कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दिया, नवंबर में एयरलाइंस की सेवाएं बंद हो गईं और सरकार ने लाइसेंस निलंबित कर दिया.

मार्च महीने में इनकम टैक्स विभाग ने किंगफिशर एयरलाइंस के खाते सीज किए. कंपनी को मार्च 2012 तक 2328 करोड़ रुपये का घाटा.

एसबीआई सहित कई बैंकों ने किंगफिशर के कर्ज को एनपीए घोषित कर बट्टा खाता में डाला.

5 दिसंबर को एसबीआई के नेतृत्व में बैंकों के कसोर्श‍ियम ने बताया कि किंगफिशर ने लिया है 7,000 करोड़ का लोन.

31 दिसंबर को किंगफिशर का लाइसेंस पूरी तरह खत्म, डीजीसीए ने एयर ऑपरेटर परमिट के रीन्यूअल से किया इंकार.

2011
किंगफिशर को 1027 करोड़ का घाटा, कर्ज बढ़कर 7,000 करोड़ रुपये पहुंचा, कंपनी ने बजट एयरलाइंस सेवा बंद की. डेट रीस्ट्रक्चरिंग के बाद बैंकों को कंपनी में मिली हिस्सेदारी

Advertisement

2010
किंगफिशर को 1647 करोड़ रुपये का घाटा, कर्ज बढ़कर 7,900 करोड़ रुपये पहुंचा.

2009

किंगफिशर एयरलाइंस को 1609 करोड़ रुपये का घाटा, एयर डेक्कन के अधिग्रहण की वजह से कंपनी का कर्ज छह गुना बढ़कर 5,666 करोड़ रुपये पहुंचा.

डच कंपनी हीनकेन ने यूबीएल में स्कॉटिश ऐंड न्यूकैसल्स का 37.5 फीसदी हिस्सा खरीदा.

2008
आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को 11.16 करोड़ डॉलर में खरीदा.

बंगलुरु में यूबी सिटी के साथ रियल एस्टेट कारोबार में प्रवेश.

2007
फॉर्मूला वन टीम स्पाइकार को खरीदकर फोर्स इंडिया के नाम से रीब्रांडिंग की.

लो कॉस्ट एयरलाइंस एयर डेक्कन को खरीदा.

2006
बैगपाइपर की निर्माता कंपनी हर्बरस्टोन्स लिमिटेड को खरीदा, फ्रांस की शराब कंपनी बोवेट लाडुबे एसएएस को भी खरीदा.

यूबी ग्रुप की सभी शराब कंपनियों का विलय कर एक कंपनी यूएसएल बनाई गई.

2005
अपने बेटे सिद्धार्थ माल्या के 18वें जन्मदिन पर किंगफिशर एयरलाइंस की शुरुआत की. कुछ ही साल में यह देश की नंबर दो एयरलाइंस बन गई.

2004
ब्रिटेन की एसऐंडएन ने यूबीएल का 37.5 फीसदी हिस्सा खरीदा.

2002
विजय माल्या राज्यसभा के लिए नामांकित हुए.

2001
सिने ब्ल‍िट्ज का प्रकाशन करने वाले रिफा पब्लिकेशंस को खरीदा.

1999
यूबीएल ने किंगफिशर स्ट्रांग बियर लॉन्च किया.

1993
पहली पत्नी को तलाक देने के बाद रेखा से शादी.

Advertisement

1991
बर्जर पेंट्स का बहुल हिस्सा बेचा.

1990
मंगलौर केमिकल्स ऐंड फर्टिलाइजर्स का नियंत्रण मिला.

1988
बर्जर पेंट का अधग्रिहण किया, इंजीनियरिंग कंपनी बेस्ट ऐंड क्रॉम्पटन खरीदा जिसका बाद में यूबी इंजीनियरिंग में विलय किया.

1987
पिता बने विजय माल्या.

1986
फेमा उल्लंघन के मामले में पहली बार थोड़े समय के लिए गिरफ्तार, एक दिन बाद ही रिहा एयर इंडिया की फ्लाइट अटेन्डेंट समीरा से शादी.

1983
पिता के निधन के बाद 28 साल की उम्र में यूबी ग्रुप के चेयरमैन बने.

1976
कलकत्ता के सेंट जैवियर्स कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन पूरा.

1955
18 दिसंबर को उद्योगपति विट्टल माल्या और ललिता माल्या के परिवार में कोलकाता में जन्म.

Advertisement
Advertisement