डीडीसीए अध्यक्ष अरुण्ा जेटली ने खिलाडि़यों के चयन से संबंधित विवाद पर कहा है कि इस काम में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी.
वीरू व गंभीर ने की मुलाकात
राजधानी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरुण जेटली ने कहा कि वीरेंद्र सहवाग व गौतम गंभीर ने उनसे मुलाकात की. उन्होंने भरोसा दिलाया कि चयन समिति के काम में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी. इस दिशा में सार्थक पहल की गई है.
नई चयन समिति का गठन मुमकिन
इससे पहले वीरेंद्र सहवाग और अरुण जेटली के बीच हुई मुलाकात में सहवाग की अधिकतर मांगे मान ली गई. अरुण जेटली ने नई चयन समिति के गठन की भी बात कही. सहवाग और जेटली के बीच हुई बैठक में गौतम गंभीर और टाइगर पटौदी के अलावा डीडीसीए के दूसरे सदस्य भी बैठक में मौजूद थे.